Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
चाचा का है जन्मदिन,
सभी बच्चे आयेंगे,
चाचा जी को फूल गुलाब से,
हम बच्चे सब महकाएँगे.
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।!
Download Image
जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल
उदासी से न था नाता
गुस्सा तो कभी न था आता
Happy Childrens Day
Download Image
बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना,
मोज मस्ती में बलखाना!
बाल दिवस की शुभकामनाएं!!!
Download Image
सबके मन को भाते चाचा नेहरु
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु
दिल में भरा अनोखा प्यार
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार
हैप्पी बाल दिवस
Download Image
देश की प्रगति का हम है आधार
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार
बाल दिवस की शुभकामनाएं
Download Image
बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल:
बड़े होकर क्या बनना है?
अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है।
बाल दिवस की बधाई!
Download Image
खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था
हैप्पी बाल दिवस
Download Image
रोने की वजह ना थी
ना हसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं
Download Image
हम अपनी इच्छा अनुसार
अपने बच्चों को नहीं बना सकते ,
हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना
और प्रेम करना होगा जिस रूप में
भगवन ने उन्हें हमें दिया है।
हैप्पी बाल दिवस !!
Download Image
बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना,
मोज मस्ती में बलखाना!
बाल दिवस की शुभकामनाएं
Download Image
बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना -पिचक दाना, दाने उपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना
बाल दिवस की शुभकामनाएं
Download Image
रोने की वजह ना थी
ना हसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़ेइससे अच्छा तो
वो बचपन का जमाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं
Download Image
मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेले गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे
Download Image
आज का दिन है बच्चों का
कोमल मन का और कच्ची कलियों का
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे
बाल दिवस की शुभकामनाएं
Download Image
बच्चों के आंसू कड़वे होते हैं :
उन्हें मीठा करिये।
बच्चों की जिज्ञासा गहरी होती है :
उसे शांत करिये।
बच्चों का दुःख तीव्र होता है:
इसे उससे ले लें।
बच्चों का दिल कोमल होता है:
इसे कठोर ना बनाएं।
हैप्पी बाल दिवस !!
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts