Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Brothers Day Hindi Wishes, Messages, Quotes Images ( भाई दिवस हिन्दी शुभकामना संदेश इमेजेस)
Download Image
भाई,
एक बहन के जीवन का ऐसा किरदार,
जो एक पिता, मित्र और भाई की भूमिका
और फर्ज पूरी लगन से निभाता है।
Happy Brother’s Day
Download Image
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
HAPPY BROTHERS DAY
Download Image
एक भाई ही है, जो अपनी बहन के आंसुओं को
पोंछने के लिए खुद के आंसू छुपा लेता है।
ईश्वर हर उस भाई की झोली में इतनी खुशियाँ भर दे,
कि उसकी झोली छोटी पड़ जाए।
Happy Brother’s Day
Download Image
भाई एक ऐसा अनमोल रत्न होता हैं जिसकी तुलना किसी भी मूलयवान वस्तु से नहीं की जा सकती।
HAPPY BROTHERS DAY
Download Image
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।
Happy Brother’s Day
Download Image
मेरे लक को हमेशा Good Luck बनाने वाला तो सिर्फ मेरा भाई ही हैं। – LOVE YOU BHAI
HAPPY BROTHERS DAY
Download Image
तुमने मेरी हर ख्वाहिश पूरी की,
अब मेरी ख्वाहिश है कि
तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी हो।
Happy Brother’s Day
Download Image
जीवन में कई दोस्त आते-जातें रहते हैं लेकिन भाई जैसा दोस्त तो पूरे जीवन भर साथ निभाता हैं।
HAPPY BROTHERS DAY
Download Image
मेरे दोस्त भी हो तुम, मेरा सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफर के हमसफर भी हो तुम।
मेरे लिये हर पल रहते हो फिक्रमंद,
खुशनसीबी है मेरी कि, तुम-सा भाई, मिला मुझे।
Happy Brother’s Day
Download Image
“बडा भाई बाप जेसा होता है, छोटा भाई दोस्त जेसा होता है।”
Happy Brother’s Day
Download Image
माँ और पापा के बाद तुम्ही थे जिसने हर सफर पर मेरा हाथ थामे रखा।
मेरी जिंदगी में तुम्हारे जैसा दूसरा कोई नहीं।
भैया, आपके लिए दुआ है मेरी कि सलामत रहो तुम सारी जिंदगी
Happy Brother’s Day
Download Image
इस छोटे भाई के जीवन में
बड़े भाई की अहमियत
पिता से थोड़ी भी कम नहीं,
क्योंकि हर तकलीफ के समय
तुम मेरे साथ जो खड़े होते हो।
Happy Brother’s Day
My Big Bro
Download Image
जो अपने दुखों को छुपाकर भी केवल मुझे खुशियां बाटने में लगा रहता हैं
उस बड़े भाई के होने से में हमेशा गर्व महसूस करता हूँ। – LOVE YOU BROTHER❤️
Happy Brother’s Day
Download Image
भैया, याद है मुझे वो,
बचपन का लड़ना झगड़ना,
फिर एक हो जाना।
बड़ों से चुगली करना,
फिर पछता कर खुद ही रोना।
छोटी छोटी बातों पर रूठना,
और फिर मान भी जाना।
सब याद है मुझे मेरे भाई।
Happy Brother’s Day
Download Image
दोस्तों से खून का रिश्ता भले ही ना हो,
पर दिल का रिश्ता सच्चे भाई से कम नहीं होता।
Happy Brother’s Day To
All My
Such Friends Brother
Download Image
आज का दिन तो क्या, मेरा हर दिन,
मेरे छोटे भाई के नाम,
जिसने छोटा होने के बावजूद
मेरे हर अच्छे बुरे वक़्त में मेरा साथ दिया।
Happy Brother’s Day
My Little Bro
Download Image
भाई के जैसा प्यार न हम किसी को कर सकते हैं
न कोई हमें कर सकता हैं।
Happy Brother’s Day
Download Image
बहन भाई की यारी, सब से प्यारी।
Happy Brother’s Day
Download Image
दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,
जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं.
Happy Brother’s Day
Download Image
“भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई बहन का प्यार कम नहीं होता।”
Happy Brother’s Day
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts