Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Father’s Day Hindi Wishes, Messages Images ( फादर्स डे हिन्दी शुभकामना संदेश इमेजेस )
Download Image
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
जिद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता है।
Happy Father’s Day
Download Image
मेरी ताकत, मेरी पूँजी , मेरी पहचान है पिता।
Happy Fathers Day
Download Image
मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है…
सब कहते हैं, सच कहते है
पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी।
Happy Fathers Day
Download Image
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हूँ मे पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा.
हैप्पी फादर्स डे
Download Image
चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से…
सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा।
Happy Fathers Day
Download Image
खुशियों से भरा हर पल होता हैं,
जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं,
मिलती हैं कामयाबी उन को,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं.
हैप्पी फादर्स डे
Download Image
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।
Happy Fathers Day
Download Image
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है.
हैप्पी फादर्स डे
Download Image
हेप्पी फादर्स डे
मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है,
क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।
Download Image
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है
और तक़दीर भी वो है ..
हैप्पी फादर्स डे
Download Image
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
हेप्पी फादर्स डे
Download Image
इस जहां में सिर्फ
आप ही वह शख्स हो
जिसने मेरे हर फैसले पर
हर कदम पर
मुझ पर भरोसा किया
एक अच्छे पिता होने के लिए
मैं आपका शुक्रगुजार हूं
आपको फादर्स डे की शुभकामनाये
Download Image
हेप्पी फादर्स डे
जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है।
Download Image
हेप्पी फादर्स डे
पापा आज मुझे दुनिया
आपके नाम से
पहचानती है, यह सच है,
लेकिन मुझे यकीन है,
आपके आशीर्वाद से
मैं इतना अच्छा करूंगा,
की एक दिन
यह संसार आपको
मेरे नाम से पहचानने लगेगा।
Download Image
पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे फिदा ज़िन्दगी,
आये जो बच्चों के काम.
Happy Father’s Day
Download Image
है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखों, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
Happy Father’s Day Papa
Download Image
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं
I Miss You Papa
Download Image
प्यारे पापा सच्चे पापा,
बच्चो के संग बच्चे पापा।
करते हैं पूरी हर इच्छा,
मेरे सबसे अच्छे पापा।
Download Image
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ.
हैप्पी फादर्स डे!!
Download Image
मेरी पहचान है आप से पापा
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो
हैप्पी फादर्स डे
Download Image
आज भी याद आतें है बचपन के वो दिन
जब उगली मेंरी पकडं कर आप ने चलना सिखाया
इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया
कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया
हैप्पी फादर्स डे
Download Image
नींद अपनी भुला के सुलाया हमको
आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको
लिए गोद में झुलाया हमको
जीवन की हर ख़ुशी से मिलाया हमको.
हैप्पी फादर्स डे
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts