Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Gopashtami Wishes, Messages Images In Hindi ( गोपाष्टमी हिन्दी शुभकामना संदेश इमेजेस )
कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी को गोपाष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, गोपाष्टमी की शाम को जब गायें चरकर वापस आएं तो उनका पंचोपचार पूजन करें, भोजन दें और उनकी चरण रज को माथे पर धारण करें। ऐसा करने से सौभाग्य की वृद्धि होती है।
Download Image
गौ सेवा में जुट जाओ,
गोपाल कृपा सहज ही पाओ।
हेप्पी गोपाष्टमी
Download Image
गोपाष्टमी पर देवताओं के आशीर्वाद आप पर बरसे ओर गाय की उदारता, सौभाग्य, शांति और समृद्धि आप को इस गोपाष्टमी पर मिले ऐसी शुभकामनाएँ।
Download Image
गो माता करतीं सदा, भव सागर से पार, इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
गायों की सेवा करो और बचाओ जान,
कान्हा आगे आएंगे, सुख की छतरी तान.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
गोबर करता है यहां, ईधन का भी काम, गौ सेवा जिसने की, उसके हो गए चारों धाम.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
घास-फूस खाकर करें, दूध-दही की रेज, इसी वजह से सज रही, मिष्ठानों की सेज.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
गौ पाली तब ही बने, कान्हा जी गोपाल, दूध-दही से वे करें, सबको मालामाल.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
इस गोपाष्टमी गौ को भोजन कराएं
अपने सभी पापों से मुक्ति पाएं.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
Download Image
गौ सेवा का धर्म अपनाएं
खुद को मोक्ष के धाम ले जाएं
हैप्पी गोपाष्टमी
Download Image
गो पालीं तब ही बने, कान्हा जी गोपाल ।
दूध-दही से वे करें, सब को मालामाल ।।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामना
Download Image
‘हरि’ हर लेंगे
जीवनAकी सब पीड़ा,
आओ हम मिलकर उठाए
गौ संवर्धन का बीड़ा।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
गो माता करतीं सदा, भव सागर से पार ।
इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार ।।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
गायों की सेवा करो, रोज नवाओ शीश ।
खुश होकर देंगी तुम्हें, वे लाखों आशीष ।।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
हर गाँव और शहर, मुरली के धाम बनेंगे
ब्रम्हांड के सब देवता, गौ में समाये हैं
तुम गाय पाल लेना, सभी काम बनेंगे
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
गाय गंगा और गीता यह हैं माँ समान
इनके कारण ही भारत का विश्व में मान सम्मान
हैप्पी गोपाष्टमी।
Download Image
गाय के शरीर में सभी
देवी देवता निवास करते हैं
ऋषि मुनि निवास करते हैं
नदी तथा तीर्थ निवास करते हैं
इसीलिए तो गौ सेवा से सभी की
सेवा का फल मिल जाता है।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
जहां गोमाता की रक्षा एवं संवर्धन होता है
तथा उन्हें पूज्यभाव देकर पूजा जाता है
वह व्यक्ति, समाज, राष्ट्र निश्चित ही
वैभव को प्राप्त करता है ।
आइए, ऐसी गोमाता का सर्वप्रथम
बछडे सहित पूजन कर इस दिन का प्रारंभ करें ।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
जय गौ माता
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामना
Download Image
हर एक मंगल कार्य की शुरुआत, गौ पूजन के साथ। अगर ऐसा हो विश्वास, तो फिर घबराने की क्या बात।
हैप्पी गोपाष्टमी।
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts