Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Guru Nanak Jayanti Hindi Wishes, Messages Images ( गुरु नानक जयंती हिन्दी शुभकामना संदेश इमेजेस )
Download Image
गुरु नानक के कर्मों से लेकर प्रेरणा और पा कर उनका आशीर्वाद, आओ खुशियां मनाएं सबके साथ…। गुरु नानक जयंती की मुबारक!!!
Download Image
वाहे गुरु का आशीष बना रहे घर परिवार पर,
बरसें खुशियां हर दिन हर वार पर.
गुरु नानक जयंती की बधाई
Download Image
वाहे गुरु का आशीष मिले सदा
ऐसी कामना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी
हर घर मे खुशहाली ||
हॅपी गुरु नानक जयंती !!
Download Image
गुरू नानक जयंती की बधाई आपको,
कल्याण हो और आशीर्वाद मिले आपको
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
हैप्पी गुरु नानक जयंती
Download Image
वाहे गुरु का आशीष सदा
मिले ऐसी कामना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी
घर घर में ख़ुशहाली
हैप्पी गुरुनानक जयंती
Download Image
वाहे गुरू आशीष देना कि पूरी उम्र आपकी चरणों में गुजर जाएँ,
दीया ऐसा जलाना कि ज्ञान की पूँजी से झोली भर जाएँ,
संघर्षों की लहरों पर अनवरत चलते क्षुब्ध नाविक हम
बाँह पकड़ना ऐसे कि संसार रुपी सागर तर जाएँ.
गुरूनानक जयंती की शुभकामनाएं
Download Image
राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!
हैप्पी गुरु नानक जयंती…!!!
Download Image
नानक नाम जहाज है
जो जपे वो उतरे पार
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार
वही तो है मेरा खेवनहार
हैप्पी गुरु नानक जयंती
Download Image
गुरु नानक तुम हो प्राण पियारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको,
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको.
हैप्पी गुरु नानक जयंती
Download Image
गुरू नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा राह दिखाएँगे,
वाहे गुरू के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जायेंगे.
गुरू नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
वाहे गुरु तेरी थोड़ी सी दृष्टि जो मुझ पर हो जाएँ,
मेरे करम सफल हो जाएँ… मेरा जीवन संवर जाएँ.
हैप्पी गुरु नानक जयंती
Download Image
इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूँ तेरा
चारों ओर मेरे दुखों का है अँधेरा छाए
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाए
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई
Download Image
खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो
हैप्पी गुरु नानक जयंती
Download Image
जब तक मेरे गुरु हैं मेरे साथ
तो बोलो क्यों करूँ मैं टेंशन की बात
उनकी वाणी मीठी लगती मुझे
उन बिन कोई मंजिल ना सूझे मुझे
हैप्पी गुरु नानक जयंती
Download Image
वाहे गुरु आशीष रहे सदा तेरी
तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी
जब भी आये कोई मुश्किल
तू ही दिखाए मुझको मंजिल
हैप्पी गुरु नानक जयंती
Download Image
सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखायेंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे
हैप्पी गुरु नानक जयंती
Download Image
नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावाँ एक वार;
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार।
हैप्पी गुरु नानक जयंती
Download Image
ना हिन्दू आता है, ना मुसलमान आता है,
मेरे वाहे गुरू के द्वार पर सिर्फ़ इंसान आता है.
गुरू नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
कर ले बंदे वाहे गुरू की भक्ति,
समझ जाएगा खुद के अंदर की शक्ति.
हैप्पी गुरु नानक जयंती
Download Image
नानक नाम चर्दी कला,
तेरे भने सरबत दा भला,
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन,
गुरु पूरब दी आप सुब नु लाख लाख बधाई…!!
Download Image
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा दिखाएँगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से,
सबके बिगड़े हुए कामकाज
बन जाएँगे ||
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
Download Image
वाहे गुरु का आशीष मिले सदा
ऐसी कामना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी
हर घर मे खुशहाली ||
हॅपी गुरु नानक जयंती !!
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts