Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Holi Hindi Wishes, Messages, Shayari Images ( होली हिन्दी शुभकामना संदेश इमेजेस )
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ़ से हैप्पी होली।
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको धुलंडी का त्यौहार
हैप्पी धुलंडी
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो बहार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार।
“Happy Holi”
गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में रंगने से पहले
धुलंडी के नशे में डूबने से पहले
हम आपसे कहते है
हैप्पी धुलंडी सबसे पहले
ईश्वर करे आपकी जिन्दगी का हर दिन हर आने वाला पल
प्यार, सुख, समृद्धि, आनंद, कामयाबी, और सेहत के रंगों से सराबोर हो जाए।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
रंगों की ना होती कोई जात
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात
हाथ से हाथ मिलाते चलो
होली है होली रंग लगाते चलो
हैप्पी धुलंडी
सदा हँसते रहो मुस्कुराते रहो, जैसी हँसते है फुल,
दुनिया के सारे गम भुला दो और चारो तरफ़ फैलाओ खुशियों के गीत.
मुबारक हो आपको होली
दिलो के मिलने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
धुलंडी का त्यौहार ही ऐसा है
रंगो में डूब जाने का मौसम है
हैप्पी धुलंडी
होली आयी है, आयी है, होली आयी है,
गुलाल की बौछार, पिचकारी की धार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्योहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
धुलंडी का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा
यही तो असली रंग है ज़िंदगी का
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा
हैप्पी धुलंडी
होली के रंग अपनों के संग
आप सभीको
रंगों के महापर्व होली की बहुत बहुत शुभकामनाए
होली आपके जीवन में सुख, शांति समृद्धि और
ढेर सारी खुशियाँ लेकर आए!
आप हमेशा
हस्ते रहे….मुसकुराते रहे….!!
अपनों के साथ खुशियाँ मनाते रहे।
Happy Holi
खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी धुलंडी
रंगो से भरी इस दुनिया में, रंग रंगीला त्यौहार है होली
गिले शिकवे भुलाकर खुशियां मनाने का त्यौहार है होली
रंगीन दुनिया का रंगीन पैगाम है होली
हर तरफ यहीं धूम है मची “बुरा ना मानो होली है होली”
हैप्पी धुलंडी
होली के रंग खुशियाँ लाये.
भगवान करे ये दिन आपकी ज़िन्दगी में बारबार आये. शुभ होली
धुलंडी के रंग मस्त बिखरेंगे
क्योंकि पीया के संग अब हम भी तो भीगेंगे
धुलंडी में इस बार और भी रंग होंगे
क्योंकि मेरे पीया मेरे संग होंगे
हैप्पी धुलंडी
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली !!
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है…
“हेप्पी होली”.
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये
खा के गुजिया, पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.
होली मुबारक!
आनंद, प्यार, खुशी, सेहत
और धन की बौछार के साथ
आपकी होली रंगारंग हो!
वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी
उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको
धुलंडी का त्यौहार
हैप्पी धुलंडी।
प्यार, खुशी, सौहार्द और भरोसे के रंगों में डूबी होली मुबारक हो!
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाये आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली
सोंचा किसी अपने को याद करे
अपने किसी ख़ास को याद करे
किया है हमने फैसला धुलंडी मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे
हैप्पी धुलंडी।
होली का हर रंग इस बार आप पर चढ़े!
आपको और आपके परिवार को होली की बहुत बहुत बधाई!
प्यार के रंग खिले अपनों के संग.
रंग लाये आपके जीवन में खुशियों की फुहार.
आनंद से भरा हो आपका ये होली का त्यौहार.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts