Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Kalashtami Shayari in Hindi
Download Image
जय बाबा काल भैरव की
सारा ब्रह्मांड झुकता है जिसकी शरण में,
मेरा प्रणाम है उन काल भैरव के चरण में.
कालाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
बाबा काल भैरव से छुप जाएँ,
मेरी तकलीफ, ऐसी कोई बात नहीं,
उनकी भक्ति से ही है मेरी पहचान
वरना मेरी कोई औकात नहीं।
कालाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरूर को दूर रखते है,
काल भैरव के भक्त है
भक्ति का सुरूर रखते है.
कालाष्टमी की शुभकामनाएं
धन, दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,
बाबा काल भैरव को मानने वाला निखर जाता है.
कालाष्टमी की शुभकामनाएं
इस काल भैरव जयंती पर हम कामना करते है
आप और आपके परिवार को सुख, सम्रद्धि और शांति मिले
कालाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए
रिश्ता एक बनाले प्यारे, श्री काल भैरव से
मस्ती से गुजरेगा जीवन, तेरा बड़े ही ठाठ से
कालाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए
टेक दो माथा “मेरे काल भैरव” के चरणों में
नसीब का बंद ताला खुल जायेगा
जो नहीं भी माँगा होगा आपने
काल भैरव के दर पे सब मिल जाएगा
कालाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए
सफलता, स्वास्थ्य और सुखद जीवन के लिए
काल भैरव की आराधना जरुर करे.
कालाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए
हम वो भक्त नहीं जो गुरुर रखते है
हम तो काल भैरव के भक्त है
भैरूनाथ की भक्ति का सुरूर रखते है
कालाष्टमी की शुभकामनाए
हाथो की लकीरों में तेरा नाम दीखता है
मेरे काल भैरव मुझे ख्वाबो में भी तेरा धाम दीखता है
कालाष्टमी की शुभकामनाए
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts