Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Maharana Pratap Jayanti Hindi Wishes, Messages, Quotes Images ( महाराणा प्रताप हिन्दी शुभकामना संदेश इमेजेस )
मरुधरा की आन बान और शान शूरवीर व महान योद्धा
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाऐं
त्याग, बलिदान और पराक्रम के प्रतीक,
मेवाड़ के स्वाभिमानी योद्धा एवं
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की
जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।
तमाम वैभव त्यागकर मातृभूमि और सनातन धर्म की रक्षा के लिए
जीवन समर्पित करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर सादर नमन
स्वाभिमान के प्रतीक महायोद्धा ‘मेवाड़-मुकुट’
महाराणा प्रताप जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन
हर मां कि ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे।
देख के उसकी शक्ती को, हर दुशमन उससे डरा करे॥
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं
भारत माँ का वीर सपूत, हर हिदुस्तानी को प्यारा हैं
कुँअर प्रताप जी के चरणों में, सत सत नमन हमारा हैं.
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं
चेतक पर चढ़ जिसने, भाले से दुश्मन संघारे थे
मातृ भूमि के खातिर, जंगल में कई साल गुजारे थे.
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं
धन्य हुआ रे राजस्थान,जो जन्म लिया यहां प्रताप ने।
धन्य हुआ रे सारा मेवाड़, जहां कदम रखे थे प्रताप ने॥
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं
करता हुं नमन मै प्रताप को,जो वीरता का प्रतीक है।
तु लोह-पुरुष तु मातॄ-भक्त,तु अखण्डता का प्रतीक है॥
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts