Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
National Balika Diwas Hindi Quotes, Slogans, Messages Images ( राष्ट्रीय बालिका दिवस हिन्दी संदेश, स्लोगनस इमेजेस )
“जो मनुष्य बेटी की महता को समझौता सिर्फ वही जनता है की
बेटी से ही घर रोशन है,
बेटी से ही परिवार
आबाद है,
बेटी से ही आंगन में
खुशी है और प्यार है।”
राष्ट्रीय बालिका दिवस
राष्ट्रीय बालिका दिवस
“जिस बेटी को तुम धुत्कारते हो वही वंश आगे
बढ़ाती है और तुम्हारे पाल पोस कर बड़ा करती है.
उसे बचाओ और संवारो”
ये जो लड़कियां है, लड़कियां नहीं परियाँ है,
प्रेम देश से आई है, चंचल सी तितलियाँ है,
तोड़ना न दिल इनका नाजुक सी कलियाँ है,
मासूम सी आँखे इनकी, जीवन की गलियां है।
लड़के और लड़कियों में
कोई फ़र्क नहीं होता है.
लड़कियों को अवसर दो
वो पूरी दुनिया को जीत कर दिखा सकती हैं.
अगर बेटा है वारिस
तो बेटी है पारस!
बेटी को अधिकार दो,
बेटे जैसा प्यार दो!
बेटी बचाओ
२१वी सदी है आई,
बेटियों का दौर है लायी!
आपकी लालसा है बेकार,
बिन बेटी के न चले संसार .
जीने का भी उसका अधिकार,
बस चाहिय उसको, आपका प्यार
बेटी को जो दे पहेचान,
वही मात-पीता है महान!
बेटी जीस घर में है आयी,
समजो खुद लक्ष्मी है आयी।
अलख जगायें बेटी बचायें,
भ्रूण हत्या का कलंक मिटाये!
बेटी को मत समजो भार,
जीवन का है ये आधार.
सोचो और कदम उठाएं, शिक्षा रूपी हथ्यार लड़की को दें।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,
देश में साक्षरता बढ़ाओ।
लड़का सीखता है तो एक घर रोशन होगा,
लड़की सीखती है, तो दो घर रोशन होंगे.
जब हमारी लड़कियां स्कूल में सीखती हैं, तो समृद्धि आती है।
बेटे की बजाय बेटी अच्छी,
दोनों ही घर उजाला करती.
आपके यहाँ आनंदी नारी, तो खुशी घर पर होगी।
बेटी हुई तो डरो मत, प्रतिभावान लड़की यह तो देश की सम्पति.
बेटा-बेटी भेदभाव मत करो,
बेटी हुई पछतावा मत करो.
कोख को कब्र मत बनाओ
काली हो गोरी
भली हो या बुरी
बेटी तो बेटी है
सिर्फ बेटी बचाओ,
बेटी बचाओ, बेटी बचाओ !!!!!
मैँ बेटी हूँ
तुम्हारी हर उम्मीदोँ पर खरा उतरने वाली
उम्र के साथ कई रूप बदलने वाली
समय के साथ हर रिश्तेँ को नाम देने वाली
तुम्हारी लाडली बेटी,तुम्हारी प्यारी बहन,
तुम्हारी अर्ध्दाँगिनी,तुम्हारी ममतामयी माँ,
एक साथ इतने अधिकारोँ का बोझ ढोनेँ वाली
मुझे पहचानोँ,मेरी हकीकत जानोँ,
तुम्हारे इज्जत का चादर ओढ़े,
तुम्हारे नाम का कवच पहनेँ,
मुझे इस जहाँ मेँ खुलकर जीने दो,
मुझसे मेरा हक ना छीनो,
मैँ बेटी हूँ
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts