Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Parents Day Hindi Wishes, Messages Images ( माता पिता दिवस हिन्दी शुभकामना संदेश इमेजेस )
मां धरती पिता आकाश,
मां संगीत पिता है साज़ .
जीवन मेरा नृत्य बना,
इन दोनों का सुरमय साथ.
माता पिता दिवस की शुभकामनाएं
मातृ देवो भव… पितृ देवो भव
अंतर्राष्ट्रीय माता पिता दिन
की हार्दिक शुभेच्छा !
भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है।
और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है।
पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगों के पांव पकड़ने की जरूरत नहीं पडेगी।
हॅप्पी पेरेंट्स डे
मां धरती पिता आकाश,
मां संगीत पिता है साज़ .
जीवन मेरा नृत्य बना,
इन दोनों का सुरमय साथ.
माता पिता दिवस की शुभकामनाएं
मेरे मां बाप से बढ़कर जग में मेरा कोई भगवान नहीं,
चुका पाऊंगा जो उनका ऋण इतना मैं धनवान नहीं…!!
हॅप्पी पेरेंट्स डे
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको;
आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको;
दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को;
खुदा भी कहता है माँ-बाप जिसको।
वैश्विक माता पिता दिवस की शुभकामनाएं!
सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।
शुभ प्रभात
कुछ ऐसा काम करो कि आपके माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहें…
“हे प्रभु,हमें हर जन्म में ऐसी ही संतान देना”
हेप्पी पेरेंट्स डे
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे।
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !
हेप्पी पेरेंट्स डे
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।
पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो !
माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो !
हेप्पी पेरेंट्स डे
कहते है की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग अपने माँ बाप का प्यार
क्यूँ भूल जाते है।
हेप्पी पेरेंट्स डे
मिलने को तो हज़ारो लोग मिल जाते है।
लेकिन हज़ारो गलतियां माफ़ करने वाले
“माँ-बाप” दुबारा नहीं मिलते।
हेप्पी पेरेंट्स डे
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts