Quit Smoking Slogans in Hindi

Quit Smoking Slogans in HindiDownload Image
शरीर का रखना हो ध्यान, तो बंद करें धूम्रपान।
सिगरेट का न करो तुम उपयोग, क्योंकि इससे होते हैं रोग अनेक।।

आदत नही ये अच्छी तू पहचान ले,
जानलेवा है धूम्रपान ये बात जान ले !!

सिगरेट को जिसने गले लगाया। मौत को उसने पास बुलाया।

शरीर का रखना हो ध्यान, तो बंद करें धूम्रपान।
सिगरेट का न करो तुम उपयोग, क्योंकि इससे होते हैं रोग अनेक।।

सिगरेट पीकर पान चबाकर बढ़ाना चाहते हो लोगों में मान,
लेकिन ये मत भूलों तम्बाकू से कैंसर होगा बीमारी बढे़गी चली जाएगी तुम्हारीं जान।

भले काम से मुँह मत मोड़ो। सिगरेट की आदत छोडो।

सिगरेट को पीने से नहीं बढे़गी तुम्हारी शान,
यह तुम्हे गटक लेगा और ले लेगा प्राण।

आप सिगरेट पीते हैं, और
बाद में तम्बाकू कैंसर बनकर आपको खाता हैं।

जिंदगीभर का दर्द है गर्द, समाज का दर्द है गर्द।
गर्द तो गर्द में है मिलाती,इसीलिये गर्द से रहो दूर।

सिगरेट से दरियादिली और तम्बाकू से शान, इनसे भाई दूर रहो नहीं होगा तुम्हारा कल्याण।

जो करे तम्बाखू का नशा,
उसने की अपने अनमोल जीवन की दुर्दशा।

आपका धुम्रपान सबके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है।
आओ मिलकर सब ये संकल्प लें, धूम्रपान को बंद करें।।

स्मोकिंग छोड़ना दुनिया का
सबसे आसान काम है।
मुझे पता है क्योंकि मैंने ये हज़ारों बार किया है।

दारू पिने से तो दरिद्रता आती हैं
और तम्बाकू से बिमारी,
इनसे दूर रहो मत दिखलाओ यारी।

सिगरेट पीकर पान चबाकर बढ़ाना चाहते हो लोगों में मान, लेकिन ये मत भूलों तम्बाकू से कैंसर होगा बीमारी

सिगरेट की आदत, यानि कैंसर को दावत।

सिगरेट का अंजाम मौत का पैगाम।
बढे़गी चली जाएगी तुम्हारीं जान।

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • Quit Smoking Slogan In Hindi
  • Quit Smoking Hindi Slogan
  • Anti Smoking Slogans in Hindi
  • Smoking Slogan In Hindi
  • No Smoking Status In Hindi
  • No Smoking Slogan In Hindi
  • No Smoking Shayari In Hindi
  • No Smoking Message In Hindi
  • Anti Smoking Message In Hindi

Leave a comment