Ambedkar Jayanti Messages In Hindi

आंबेडकर जयंती शुभकामना सन्देश

कर गुजर गए वो भीम थे
भारत को जगाने वाले भीम थे
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो
इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामना!

नींद अपनी खोकर जगाया हमको
आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको
कभी मत भूलना उस महान इंसान को
जमाना कहता हैं “बाबासाहेब आंबेडकर” जिनको
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

कुरान कहता है मुसलमान बनो
बाइबल कहता है ईसाई बनो
भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो
लेकिन मेरे बाबासाहेब का
संविधान कहता है मनुष्य बनो
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

फूलों की कहानी बहारों ने लिखी
रातों की कहानी सितारों ने लिखी
हम नहीं है किसी के गुलाम
क्योंकि हमारी ज़िन्दगी बाबासाहब जी ने लिखी
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

नीले अर्श पर नीली घटा छायी है ….
तेरे करम से बुद्ध की दौलत पायी है….
कोई नही पराया सारे भाई भाई है…
मिल जुलकर रहने मै सबकी भलाई है…
छोड्दो अपना पराया ए जय भिमवालो…
दिल से दिल मिलाने ये भिम जयंती आयी है…

वीराने जमीन पार बाबा भिमाजीने
ये गुलाबोंका बाग फुला दिया,
सदियों से पिछ्डे भाई और बहनो को
ये बुद्ध के द्वार मिला दिया,
अरे इज्जत कि रोटी तो क्या
पिने को दो घुट पानी तक नाही मिलता था,
उन सब अछुतों को प्यारे भीमराज ने
शेरनी का दुध पिला दिया |

Leave a comment