Chhath Puja Hindi Shayari
छठ्ठ पूजा शायरी
✐ आओ छठ मैया की पूजा से हम सभी पाप कर्म धो लें,
आगे कोई भूल न हो, मां से ऐसा आशीर्वाद ले लें।
हर अच्छी इच्छा सबकी मां पूरी करके जाए
ऐसा वरदान मिले कि जीवन खुशियों से भर जाए।। Read More SMS
✐ आओ छठ मैया की पूजा से हम सभी पाप कर्म धो लें,
आगे कोई भूल न हो, मां से ऐसा आशीर्वाद ले लें।
हर अच्छी इच्छा सबकी मां पूरी करके जाए
ऐसा वरदान मिले कि जीवन खुशियों से भर जाए।। Read More SMS
✐ जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे है हमारे सूर्य देव,
आओ मिलकर करे इस छठ पर उनकी पूजा.
हैप्पी छठ पूजा
✐ छठ से शक्ति मिले, सूर्यदेव दें तेज
इस छठ पर जीवन में, नए उजाले का हो प्रवेश।
आप सभी को हमारी ओर से छठ पर्व की शुभकामनाएं।
✐ छठ पर्व का दीप जले, जीवन में छाए उजाला
सब मनोकामनाएं आपकी, पूरी करे ऊपरवाला।।
✐ आप सभी को छठी मैया का आशीर्वाद मिले
सूर्य के तेज जैसा आपका, तेज भी खिले
जो आपने चाहा, जीवन में अपने पाना
मां छठ के आशीर्वाद से आपको वह सब मिले।।
✐ छठ पूजा के महापर्व पर
छठ माँ की जय हो,
धन ,धन, समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
!!! छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ !!!
✐ गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर, अन्नानास, निम्बू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बाटे घर घर लड्डू…
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा
✐ एक खूबसूरती…!
एक ताजगी…!
एक सपना….!
एक सचाई…!
एक कल्पना…!
एक अहसास…!
एक आस्था…!
एक विश्वास…!
यही है छठ की शुरुआत.
शुभ रहे आपका छठ का पर्व.
✐ आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाए.
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं !!!!
✐ इस छठपूजा में आपको प्यार मिले जहाँ का,
ख़ुशी मिले संसार की और
बादशाहत मिले ज़मीं के साथ साथ आसमान की,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!
✐ एक पुरे साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूम धाम से मनाया है,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ…!!
✐ इस छठ पूजा में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा,
छठ पूजा मुबारक हो तुजे मेरे यार.
✐ पूरे हो आपके सारे AIM
सदा बढती रहे आपकी FAME
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती
और मिले a lot of Fun & Masti
आपको और आपके पूरे परिवार की मेरी तरफ से हैप्पी छठ पूजा..!!!!