Christmas Poems In Hindi

क्रिसमस हिंदी कविता

क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया।
सांता क्लॉज़ आएंगे, नए खिलौने लाएंगे।
सांता क्लॉज़ ने दी आवाज, एनी आओ,
पेनी आओ, जॉनी आओ, जॉन आओ,
यीशु की ये याद का दिन है,
बच्चों का ये प्यार का दिन है।

देखो क्रिसमस है आया
ढेरों खुशियाँ संग लाया

चारों तरफ है सितारों की चमक
है संग सांता क्लॉस की दमक

चॉक्लेट कैंडी की है छाई बहार
खिलौनों और कपड़ों से हैं सजे बाज़ार

चर्च में हैं कैरल गाये जा रहे
जीसस का जन्मदिन सब हैं माना रहे

इस बड़े दिन मुझको भी कुछ बतलाना है
तुम संग प्यार को निभाना है

खुश तुम रहो यूँ ही हमेशा
तुमको क्रिसमस की बहुत बधाई

-अनुष्का सुरी

ठंडी-ठंडी हवाओं में
कोई मेरी क्रिसमस गाता है
हर बार एक थैला भरकर
वो गिफ्ट लेकर आता है
माँ हमसे कहती है
वो बच्चों को प्यार है करता
हरे भरे क्रिस्ट्मस ट्री को
वो सुन्दर सज़ा के देता
दिसंबर 25 को आता वो
सांता-सांता कहलाता वो

सितारों को देख,
मैं प्रार्थना करता हूँ कि मेरे मित्र और
मैं खुशी से एक साथ रहना होगा
वार्ड पर इस दिन से।
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं!

पापा घर आएंगे, सांता वो बन जाएंगे
खूब खिलौने लाएंगे, हम ज़ोर-ज़ोर से गाएंगे
सांता आया, सांता आया, गिफ्ट लाया, गिफ्ट लाया
हमको चाहिए बार्बी डॉल, मम्मा के लिए प्यारी शॉल
रात को जब बजेगी बारा, मेरी क्रिसमस का लगाएंगे नारा
ज़ोर ज़ोर से गाएंगे, मोहल्ले को जगाएंगे

गोलू, सोनू छोड़ो असमंजस
आया है भाई हैप्पी क्रिसमस

लो आई मस्ती की बहार
मांगो क्या चाहिए उपहार
सांता क्लाउस उनको ही देंगे
जिनका होगा सद्व्यवहार
किस उधेड़-बुन में गए फंस
आया है भाई हैप्पी क्रिसमस

ईसा मसीह का जन्मदिन
क्रिसमस ट्री सजाने का दिन
सभी मिल गाओ ताक-धिना-धिन
तोहफों का आनंद लो हंस हंस
आया है भाई हैप्पी क्रिसमस

Leave a comment