होलिका के साथ सारे दुख-दर्द जला दो, नई खुशी और नई उमंग के साथ, रंगों का पर्व मना लो…
अच्छाई की जीत हुई है, हार गई आज बुराई है, देखो होलिका दहन की, शुभ घड़ी आज आयी है, होलिका दहन की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
इस होली में जला डालो अपना घमंड, नकारात्मकता और जलन और करो नया आगाज़, सब मिलकर आज
अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुराई पर अच्छाई की जय जय कार,
एक साथ मनाये होलिका दहन का त्यौहार।
होलिका दहन के पावन अवसर पर
होलिका के साथ बीते साल के
दुःख, कटु-अनुभव जलालो
नयी ख़ुशी और नए उमंग के साथ
रंगों का पर्व मन लो
होलीका दहन की हार्दिक शुभेच्छा !
होली की पवित्र अग्नि में निराशा, गरीबी और आलस्य का दहन हो जाये।
और सभी के जीवन में खुशी, स्वास्थ्य और शांति आये।
होली की शुभकामनाएं
हे प्रभु तुम रहना सदा मेरे मन में,
दूर रहे बुराइया सदा पुरे जन में,
होलिका दहन में यही कामना मेरी,
सुख शांति हो मेरे देश के कण कण में।
होली जली है बुराई के रूप में,
बचे है प्रह्लाद सच्चाई के रूप में,
खुश रहे आप दुनिया में हमेशा ,
यही कामना करते है, होलिका दहन के रूप में।
तुमको मिले आशीष प्रभु का रहो सदा ख़ुशी से मगन,
तुमको और तुम्हारे परिवार को मुबारक हो होलिका दहन ।
होलिका दहन के साथ ही आप सभी के दुखो का नाश हो !
होलीका दहन की सभी लोगो को ढेर सारी शुभकामनाये !
May this festival burn all the negativity, cruelty from your life and bring positivity and a better understanding of life. Happy Holika Dahan
Let’s burn our all bad things in our life with this Holika Dahan. I wish you all a very Happy Holika Dahan.
Holi is the time to develop understanding and love for each other. Here, is a platform for u all to renew your friendship and to express heart.
May God gift you all the colours of life, colours of joy, colours of happiness, colours of friendship, colours of love and all other colours you want to paint in your life. Happy Holika Dahan 2020.
Hey Lord Vishnu! as you saved your devotee Prahlad from the evil Holika, the same way we pray to you to save our family and friends. May Lord Vishnu answer all your prayers today. Happy Holika Dahan 2020
Today on this day of Holika Dahan, I wish to burn all my grudges and grievings. Let’s make a colourful start with this Holi. Happy Holika Dahan to you and your family.
May The Fire Of Holi Purify Your Heart, May The Colours, Colour Your Life.. May The Sweets, Sweeten The Journey Of Your Life..
Wish You And Your Family, Happy Holika Dahan.
अर्ज़ है…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… 😊
वाह… वाह…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… 😊
वाह… वाह…
मुबारक हो आपको हैप्पी होली…😀😄
ऐ भगवान ! 🙏आज तो रहम कर दे…
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे,
लगवा दे किसी लड़की 💁♀️ के हाथों इन्हे रंग,
कसम से,
फिर ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे… 😂😜😝
Happy Holi🙏
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा…☺️
तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे बाप के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा… 😆😁
Happy Holi
तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी,
ख्वाइशों से भरा हो हर पल… 🙂
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे…
आपको आनेवाला हर पल… 🙏
Happy Colorful & Joyful Holi
इस होली में तेरे गालों पे गुलाल लगाना है,
तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है,
तुझे अपनी बाहों में उठा के,
मेरे होंठो को तेरे होंठो से मिलाना है…😘😗
Happy Holi Dear…🙏
ऐसे मनाना होली का त्योंहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार…
यहीं मौसम है अपनो से गले मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार…🙂
Wish you a very very Happy Holi
त्यौहार ये रंग का,
त्यौहार ये भंग का,🙂
मस्ती में मस्त हो जाओ आज,
होली में दुगना मज़ा है यार के संग का !
होली मुबारक हो…🙏
दिल ❤️ ने एक बार और हमारा कहना माना है…
इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है…
दिलों 💞 को मिलाने का मौसम है,
दूरीयाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रँगों में डूब जाने का मौसम है…🙂
HAPPY HOLI🙏
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
पूनम का चाँद, रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली… 🙂
मुबारक हो आपको ये होली।🙏
दिल 💖 सपनों से houseful है,
पूरे होंगे वो doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है…
Happy Holi…🙏
जो लोग
“बुरा न मानो, होली है”
ये कहकर आप रंग डाल जाते हैं
दिवाली आने पर आप भी
“बुरा न मानो, दिवाली है”
कहकर उनपर बम डाल देना
हैप्पी होली
पड़ौसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखे
वरना
बगैर रंग डाले
पत्नी आपका गाल लाल कर सकती है
जनहित में जारी
Happy Holi
आवश्यक सूचना
Holi में इतने भी पूराने कपड़े भी मत पहन लेना
कि जिससे कोई तूम्हें रोटी हाथ में थमाकर चला जाये
एक साधु था।
उसे गाने का बहुत शौक था,
लेकिन उसकी आवाज बहुत बुरी थी।
होली के दिन भांग पीकर
वह अपनी उसी फटी हुई आवाज में
जोर-जोर से गाना गाने लगा – ‘महबूबा, महबूबा…’
गाना गाते हुए वह बेचारा
भांग के नशे में नाले में जा गिरा।
फिर नाले में उसकी आवाज आई –
‘मैं डूबा, मैं डूबा’, अरे कोई तो बचाओ ‘मैं डूबा, मैं डूबा’।
होली पर ‘बलम पिचकारी’
जैसा गाना देने के लिए
‘यह जवानी है दीवानी’
बनाने वालों को तहे-दिल से शुक्रिया।
वर्ना सालों से रंग बरसे सुन-सुन के
जीवन ही खत्म हो चला था।
लड़का – हर सन्डे के दिन आपके चेहरे
पर रंग क्यों लगा होता है।
लड़की – अरे मैं हर सन्डे होली खेलती हूँ।
लड़का – क्यों ?
लड़की – अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि
“Sunday मतलब Holiday”
अगर किसी के पास शोले फिल्म के
गब्बर सिंह का नंबर हो तो
प्लीज उसे बता देना कि
होली 1 मार्च को है
नहीं तो बार बार परेशान करता रहेगा –
“होली कब है?”…..”होली कब है?”…
एक आदमी होली के दिन ये गुनगुना रहा था – घर में नहीं है पानी तो होली कैसे मनाऊ रे..!! घर में नहीं है पानी तो होली कैसे मनाऊ रे..!!
उसका ये गाना सुनकर पड़ोसी ने कहा : पानी हो ना हो, होली तो मनाना चाहिए।
उधार ले कर ही सही, साल में एक बार तो नहाना चाहिए !
घोंचू (पोंचू से) : ओए तूने लाली के साथ होली क्यों नहीं खेली?
पोंचू : अरे यार, उसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था।
घोंचू : तो, उसमें क्या था… तू बन जाता उसका बॉयफ्रेंड…।
पोंचू- नहीं यार, जो आज तक किसी की ना हो सकी.. वो भला मेरी क्या होगी?
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया..!!
अरे ये क्या ??
होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया!!
होली आने वाली है,
और इस बार किसी ने पानी की बचत पर
ज्ञान दिया तो ठीक नहीं होगा।
क्योंकि हम वही पानी इस्तेमाल करेंगे
जो हमने ठंड में नहीं नहाके बचाया था।
सोंचा किसी अपने को याद करे
अपने किसी ख़ास को याद करे
किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशयो से भर जाए आपकी झोली
आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आप को होली का त्यौहार
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
मक्के की रोटी निम्बू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियाँ लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है…हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
फाल्गुन का महीना वो मस्ती के गीत
रंगो का मेला वो नटखट से खेल
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली
मुबारक हो आपको ये रंगो भरी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
नेचर का हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको मिल के सारे इतना
की आप वो रंग उतारने को तरसे
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
खुशियाँ बरसे तुम्हारे अंगना
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये
आओ मिलकर होली मनाये
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनो के लिए
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए
होली के इन 7 रंगों के साथ
आपके पुरे परिवार को रंगभरी शुभकामनाएं
होली का हर रंग इस बार आप पर चढ़े!
आपको और आपके परिवार को होली की बहुत बहुत बधाई!
होली के रंग खुशियाँ लाये.
भगवान करे ये दिन आपकी ज़िन्दगी में बारबार आये. शुभ होली
प्यार के रंग खिले अपनों के संग.
रंग लाये आपके जीवन में खुशियों की फुहार.
आनंद से भरा हो आपका ये होली का त्यौहार.
आनंद, प्यार, खुशी, सेहत
और धन की बौछार के साथ
आपकी होली रंगारंग हो!
प्यार, खुशी, सौहार्द और भरोसे के रंगों में डूबी होली मुबारक हो!
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाये आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली