The moon is shining brightly..
The festive mood is all around…
May the sight of full moon
fill your heart with happiness.
Wishing You A Blessed Karwa Chauth.
May This Day Of Karwa Chauth
Make Our Married Life More Happy & Stronger
Happy Karwachauth My Loving Wife
You Are My Life Dear
Dear Honey,
Sending you my warm wishes on Karwa Chauth
for a long HAPPY MARRIED LIFE
HAPPY KARWA CHAUTH
On this Karwa Chauth,
sending my heartfelt wishes you way.
May all your prayers for your husband’s well being,
be answered today and always
Happy Karva Chauth
On This Special Night,
May The Moonlight Fullfill Your Married Life,
With Happiness, Peace And Trust
Happy Karva Chauth
On this blessed night,
I wish that
The Jingling of your bangles;
The Tinkling of your anklets;
And the dangling of your ear-rings
signal your love for your dearest hubby at all times!
Happy Karwa Chauth!
On this day, as the bond of marriage is being celebrated, wishing you a life of love and togetherness. Happy Karwa Chauth!
May your life be filled with love and happiness. May the bond become stronger. Wishing you a very Happy Karwa Chauth
May God bless your married life with loads of happiness, goodwill and prosperity.
May the moon lit your life with contentment, cheerfulness, joy and love. May you stay happy and live your life to the fullest. Wishing you a very happy Karwa Chauth
Luck, laughter and lots of love to you! May this Karwa Chauth be a special one for you. Have a good day.
As you celebrate the bond of marriage and pledge to fulfill the vows of marriage, here’s wishing you a super happy Karwa Chauth.
On this Karwa Chauth, sending my heartfelt wishes to you. May God answer all your prayers. Happy Karwa Chauth
Hope this day makes your love stronger and may your bond be unbreakable. Wish you a happy married life ahead.
जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओं अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
हैप्पी करवा चौथ
आज का दिन बड़ा ख़ास है
आप के आने की आस है
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है
आप नहीं बस आपका एहसास है
करवा चौथ का दिन हैं
तुम्हारी यादों से भरे है हम
तुम बिन ज़िन्दगी कितनी बेरंग होगी
ये सोच के कई बार डरे है हम
करवाचौथ तो बहाना है
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है
कि कोई है
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है
पति के इंतज़ार में
सदा आँखें बिछाए रहती है
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी
करवा चौथ का पावन व्रत
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया हैं
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे
दिल खुशियों का आशियाना हैं
इसे दिल में बसाये रखना
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना
जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे
आया आज ये करवे का पावन त्योंहार
हर सुहागन के जीवन में लाये बहार
जब तक न निकले चाँद तू रातों में
ओ जानम तू बसा है साँसों में
लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे
सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे
खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे
तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार
हर साल मनाएं हम यह त्योहार
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल
सूरज ने पूछा हे फूलो से
आज तुम इतने खुश क्यों हो
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ
आज प्यारा सा करवा चौथ हे
करवा चौथ आया है
खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से
थोडा सा रूप चुराया है
हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी
आज का दिन है नाम तुम्हारे
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में
उम्र तुझे मेरी भी लग जाये
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये
करवा चौथ है बहुत सुहाना
गर मैं रुठुं तो तुम मानना
जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओं अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
हैप्पी करवा चौथ
ख़ुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना
करवा चौथ की शुभकामनाएं
चाँद की पूजा करके करती हूँ में तेरी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र गम रहे हर पल तुझसे जुदा
करवा चौथ की बधाई
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,
कब गले लगाओगे पिया
करवा चौथ की शुभकामनाएं
इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
आपका साथ मुझे
जीवनभर मिले
हर सुख-दुःख में
आप सदा मेरे संग रहे
करवा चौथ की शुभकामनाएं
माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुडिया खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ
सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं