Lal Bahadur Shastri Jayanti Messages Wishes SMS In Hindi

लाल बहादुर शास्त्री जयंती शुभकामना संदेश

शत शत नमन है भारत के लाल को
जिसने देशहित को ही अपना लक्ष्य बनाया
जिनके अडिग -अटल निर्णयों से
देश अग्रसर हो पाया
हैप्पी शास्त्री जयंती

शास्त्री जी जैसे आदर्श नेताओं का मनन करते है
इनके जन्मदिन पर इनको हृदय से नमन करते है
शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनायें

“देश के प्रति निष्ठा सभी निष्ठाओं से पहले आती है और यह पूर्ण निष्ठा है
क्योंकि इसमें कोई प्रतीक्षा नहीं कर सकता कि बदले में उसे क्या मिलता है।”– लालबहादुर शास्त्री

देश प्रेम के प्रबल बेग से
राजनीति में प्रवेश लिया
भारत की एकता और अखंडता के लिए
जय जवान , जय किसान का
अटल संदेश दिया।
हैप्पी शास्त्री जयंती

2 अक्टूबर शास्त्री जी का जन्मदिन, सबके लिए एक पर्व हैं
ऐसे वीर सपूत पर तो भारत माता को भी गर्व हैं
शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनायें

“अगर कोई एक इंसान ऐसा रह गया, जिसे अछूत कहा जाता हैं तो देश को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा।”– लालबहादुर शास्त्री

जिनके ही दृढ़ अनुशासन से
वह ‘पाक’ हिन्द से हारा था
“जय जवान जय किसान”
यह इनका ही तो नारा था
हैप्पी शास्त्री जयंती

शास्त्री जी जैसे आदर्श नेता को नमन करते है
इनके जन्मदिन पर हम हृदय से नमन करते है
शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनायें

जो हैं भारत माता के सच्चे लाल
भारत रत्न जिनका अभिमान
आज मनाओ उनकी जयंती
दिलाया जिन्होंने हमें सम्मान
हैप्पी शास्त्री जयंती

“भ्रष्टाचार को खत्म करना कोई आसान काम नहीं है। इसे पकड़ना बहुत मुश्किल है, लेकिन में पूरे दावे के साथ कहता हूँ कि यदि हम इस परेशानी से गंभीरता के साथ नहीं निपटेंगे तो हम अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने में असफ़ल रहेंगे।”– लालबहादुर शास्त्री

प्रधानमंत्री बनकर भारत का
जिन्होंने देश को नई उड़ान दिया
याद रहे सदा उनका योगदान
उपकार हम पर है महान किया
हैप्पी शास्त्री जयंती

Leave a comment