Navratri Wishes In Hindi
नवरात्रि शुभकामना संदेश
माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से
बल ,
बुद्धि ,
ऐश्वर्या ,
सुख ,
स्वास्थ्य ,
शान्ति ,
यश ,
निरभीखता ,
सम्पन्नता , प्रदान करें।
कभी ना हो दुखों का सामना …
पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले।
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।
शुभ नवरात्री।
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।
शुभ नवरात्रि.
हर पल ख़ुशी कदम चूमे
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुःख से सामना
यही है आपको नवरात्रि की शुभकामना
कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार
माँ की शक्ति का वास हो
संकटों का नाश हो
हर घर में सुख शांति का वास हो
जय माता दी
हैप्पी नवरात्रि
लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
नवरात्रि की शुभकामनाएं
बाजरे की रोटी, आम का अचार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चंदा की चांदनी, आपनों का प्यार
मुबारक हो आपको, नवरात्रि का त्यौहार
माँ दुर्गा आई आपके द्वार
करके आई माता 16 श्रृंगार
आपके जीवन में न आये कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार
हैप्पी नवरात्रि
Category: Navratri
Contributor: Smita Haldankar