Swatantrata Diwas Shayari

Swatantrata Diwas Shayari
✐ हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे,
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ,
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे।
15 अगस्त की हार्दिक बधाई हो।

✐ दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं।
जय हिन्द, जय भारत।

✐ ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत
कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर,
सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत,
कोई कफ़न नहीं होता।
जय हिन्द।, जय भारत।

✐ देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
15 अगस्त की हार्दिक बधाई हो।

✐ वतन हमारा ऐसा है, की कोई छोड़ न पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा है, की कोई तोड़ न पाए
दिल हमारा एक है, एक हमारी जान है
हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं।
जय हिन्द।, जय भारत।

✐ करता हूँ भारत माता से गुजारिश,
कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जन्म मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

✐ सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये

✐ देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय हैं हम।
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!!

✐ आओ झुक कर सलाम करे उनको…
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !!

✐ जहाँ प्रेम की भाषा हैं सर्वोपरि,
जहाँ धर्म की आशा हैं सर्वोपरि
ऐसा हैं मेरा देश हिन्दुस्तान,
जहाँ देश भक्ति की भावना हैं सर्वोपरि।
15 अगस्त की हार्दिक बधाई हो।

✐ तिरंगा हमारा हैं शान- ए-जिंदगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी
देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें,
अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें।
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !!

✐ वतन हैं मेरा सबसे महान,
प्रेम सौहाद्र का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर हैं सब कुर्बान,
शांति का दूत हैं मेरा हिन्दुस्तान।
15 अगस्त की हार्दिक बधाई हो।

✐ मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या हैं,
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर हैं
तिरंगा कफ़न बन जाये इस जनम में,
तो इससे बड़ा धर्म क्या हैं।
जय हिन्द।, जय भारत।

✐ आस के मोती गिरा कर इस धरा पर,
डटे रहे अडिग रात दिन छाती फुलाकर,
फ़िर बनी तक़दीर दुनिया मे वतन की,
मिट गये वो, दीप गौरव का जलाकर
जय हिन्द।।

✐ भारत माँ तेरी गाथा,
सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकायें,
दे तुझको हम सब सम्मान।
15 अगस्त की हार्दिक बधाई हो।

✐ नफरत बुरी है न पालो इसे,
दिलो में खालिश है, निकालो इसे
न तेरा न मेरा
न इसका न उसका
ये सबका वतन है, संभालों इसे।
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !!

✐ आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है।
15 अगस्त की हार्दिक बधाई हो।

✐ रात के अंधियारे में,
जब तक रुतबा रहेगा चाँद का,
कारगिल की चोटियों पर,
तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का,
धरती क्या आसमान में,
डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का।
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !!

✐ जो भरा नही है भावों से,
बहती जिसमे रशधार नही,
वो ह्रदय नही है पत्थर है,
जिसमे स्वदेश का प्यार नही।
15 अगस्त की हार्दिक बधाई हो।

✐ ए मेरे वतन के लोगों,
तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सबका
लहरा लो तिरंगा प्यारा।
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !!

✐ छोडो कल की बातें
कल की बात पुरानी
नए दौर में लिखेंगे
मिल कर नयी कहानी
हम हिन्दुस्तानी
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

✐ आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!

✐ क्यों मरते हो यारो सनम के लिए…
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए…
मारना है तो मरो “वतन” के लिए
“तिरंगा” तो मिले कफन के लिए…
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!

✐ अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है…जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है… बोलो भारत माता की जय..

Leave a comment