Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
World No Smoking Day Shayari Status in Hindi
Download Image
धूम्रपान करोगे तो पछताना पड़ेगा,
तुम्हें खुद को धूम्रपान से बचाना पड़ेगा.
विश्व धूम्रपान निषेध दिवस
कमजोरी के साँचे में खुद को ढालना मत,
कभी धूम्रपान की बुरी आदत को पालना मत.
World No Smoking Day
खुद को और अपने परिवार को धूम्रपान से बचायें,
आपको वर्ल्ड नो स्मोकिंग डे की शुभकामनायें.
धूम्रपान आपको हीरों नही बनाता है,
यह बुरी आदत आपको जीरो बनाता है.
World No Smoking Day
धूम्रपान एक बहुत बुरी बला है,
इससे कब होता किसी का भला है.
World No Smoking Day
इंसान को बुरी आदत बर्बाद करता है,
उस वक़्त कोई दोस्त याद नही करता है.
वर्ल्ड नो स्मोकिंग डे
जब तुम कहोगे कि धूम्रपान
स्वास्थ्य और शरीर को बर्बाद कर देता है,
तो धूम्रपान करने वाले बड़ा ही
खूबसूरत तर्क देते है. इस खूबसूरत
तर्कों से खुद को बचाना.
धूम्रपान की बुरी आदत को गले मत लगाना.
धूम्रपान मना करने से
अगर दोस्ती में दरार आ जायें,
तो ये दरार बड़ा ही अच्छा है.
विश्व धूम्रपान निषेध दिवस
धूम्रपान करने से चेहरे की
सुन्दरता जल्द ही खत्म हो
जाती है. चेहरे पर झुर्रियां
पड़ जाती है. अपने चेहरे
की सुन्दरता को बचायें,
धूम्रपान को दूर भगायें.
वर्ल्ड नो स्मोकिंग डे
धूम्रपान से दूरी,
जिन्दगी के लिए जरूरी.
खुद को इससे बचाना ही लाभदायक है,
धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
धूम्रपान को कहें ना,
स्वस्थ्य जीवन को कहें हाँ.
जीवन की हर अच्छाई पर,
एक बुराई भारी पड़ सकती है.
Kamjori Ke Saanche Me Khud Ko Dhalana Mat,
Kabhi Dhoomrapan Ki Buri Aadat Ko Palana Mat.
Khud Ko Aur Apane Pariwar Ko Dhoomrapan Se Bachayen,
Aapko World No Smoking Day Ki Shubhakamanayen.
Dhoomrapan Aapko Hero Nahi Banata Hai,
Yah Buri Aadat Aapko Zero Banata Hai.
ना जाने कितने घरों को गम के धुएँ से भर दिया है,
धूम्रपान ने अनगिनत घरों को बर्बाद कर दिया है.
वर्ल्ड नो स्मोकिंग डे
धूम्रपान के दानव से आओ मिलकर लड़ें,
धूम्रपान छोड़ने के लिए लोगो को उत्साहित करें.
खुद के लिए ही खुद को रावण मत बनाओ,
धूम्रपान को असफलता का कारण मत बनाओ.
विश्व धूम्रपान निषेध दिवस
वर्ल्ड नो स्मोकिंग डे स्टेटस
जो क्षणिक आनन्द के लिए धूम्रपान करेगा,
वो जिन्दगी भर मुसीबत और बीमारी से लड़ेगा.
स्वास्थ्य अनमोल होता है,
इसे धुएँ में मत उड़ाओ.
धूम्रपान के हानि के बारें में सोचोगे,
तो एक दिन धूम्रपान जरूर छोड़ दोगे.
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts