Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
World Photography Day Quotes, Messages, Shayari Images in Hindi( विश्व फोटोग्राफी दिवस पर नारे, संदेश इमेजेस )
Download Image
हॅप्पी वर्ल्ड फोटोग्राफी डे
फोटोग्राफी एक ऐसी कला है जिसमें
जीव, व्यक्ति, वस्तु और स्थान को
खूबसूरत नजरिये से देखना और
इसे एक फोटो में कैद कर लेना
ताकि उसे दुनिया देख सके।
साहब, वक़्त का क्या है ये तो गुजर जाता है,
परिवार का प्यार पुरानी फोटो में नजर आता है.
विश्व फोटोग्राफी दिवस
Download Image
हॅप्पी वर्ल्ड फोटोग्राफी डे
अपने कैमरे से आप जो तस्वीर लेते हैं,
दर असल वह आपकी कल्पना होती है,
जिसे आप वास्तव में देखना चाहते हैं.
विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं
जीवन जीने की कला भी एक फोटोग्राफी है
उसे अच्छी तरह से एडिट (Edit) करें
और फिर देखें,
ये दुनिया उसे कितना पसंद (Like) करती है
विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं
Download Image
हॅप्पी वर्ल्ड फोटोग्राफी डे
ऐ दोस्त,फोटोग्राफी भी जिन्दगी की तरह होती है,
फोटो और सफलता मेहनत करने के बाद ही अच्छी मिलती है.
कुछ लोगो को फोटो खिचवाने में मजा आता है,
कुछ लोगो को फोटो खींचने में मजा आता है.
हैप्पी वर्ल्ड फोटोग्राफी डे
Download Image
उम्र चाहे कितनी ही ढल जाए
तस्वीरें उस जवानी को
खूबसूरती से याद दिला देती है।
हॅप्पी वर्ल्ड फोटोग्राफी डे
फोटो खिंचवाने का शौक इतना भी नहीं होना चाहिए,
कि कैमरा भी चीख कर बोल दे, बस करो साहब !!!
Download Image
ज़िंदगी कुछ भी नहीं दोहराएगी,
जो यादें समेट सको समेटलों।
हैप्पी वर्ल्ड फोटोग्राफी डे
निकला हुआ पेट पिचकाना भी एक कला है,
इसे फोटोग्राफी के समय करना हुनर माना जाता है.
हैप्पी वर्ल्ड फोटोग्राफी
Download Image
फोटो खींचकर अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में लगाएं,
आपको विश्व फोटोग्राफी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आजकल के कैमरों में इस तरह की तकनीकी लाते है,
चेहरा कितना भी काला हो, उसे गोरा जरूर बनाते है.
विश्व फोटोग्राफी दिवस
आंसुओं में भी एक समंदर होता है
जिसे प्रेम करने वाला ही देख पाता है
एक फोटोग्राफर किसी व्यक्ति के छोटे पलों में
खुशियों का एक समंदर ढूंढ लाता है
विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं
उसने अपने फोटोग्राफी का हुनर
कुछ इस तरह मुझ पर आजमाया,
मेरी शादी में ही मुझे गुस्सा दिलाया
काठ की उल्लू की तरह इधर-उधर घुमाया।
विश्व फोटोग्राफी दिवस
Download Image
उम्र ढलने के साथ कम हो रहे प्यार को
चंद पुरानी तस्वीरें बढ़ा देती है.
यकीन ना आये तो कभी अकेले में
अपने चाहने वालों की तस्वीर
देखकर महसूस करना।
विश्व फोटोग्राफी दिवस
फोटोग्राफी का हुनर बेसक आजमाये,
पर उसे दूसरों को भेजकर ना सताये।
विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं
फोटोग्राफी में वास्तविकता
इतनी सूक्ष्म होती है कि
वह वास्तविकता से भी अधिक
वास्तविक हो जाती है
कभी गौर कीजिएगा
विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं
एक अच्छे फोटोग्राफर की
एक अच्छी फोटो खींचने की
अभिलाषा कभी पूर्ण नहीं होती है.
विश्वफोटोग्राफीदिवस
Download Image
सुंदरता, सभी चीजों में देखी जा सकती है
सौंदर्य को देखना और उसकी रचना करना
आपकी उस कल्पनाशीलता को दिखाता है
जिसे आप तस्वीरों में कैद करते हैं
विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं
फोटोग्राफी बहुत आसान भी है,
फोटोग्राफी बड़ा कठिन भी है,
अच्छे फोटोग्राफर की फोटो
बोलती है, आपसे बातें करती है.
विश्व फोटोग्राफी दिवस
अपने फोटोग्राफी के हुनर को जरूर आजमाएं,
फोटो खींचकर विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाएं।
विश्व फोटोग्राफी दिवस
कुछ फोटोग्राफर अपना हुनर इस तरह भी आजमाते है,
ईर्ष्यावश सुंदर लड़कियों की फोटो खराब खींचकर आते है.
Download Image
जब आप कैमरे की नजर से
दुनिया को देखना शुरू करते हैं
तो एक अलग ही दुनिया दिखती है
जो बहुत ही खूबसूरत होती है
विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं
भूल से भी दोस्तों की शादी में कैमरा मत ले जाना,
वरना दोस्त कम और फोटोग्राफर ज्यादा लगोगे।
विश्व फोटोग्राफी दिवस
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts