Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटायेंगी गर्दिशें जमाने की.
हॅप्पी मुस्कान दिवस
Download Image
मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है,
उदास के लिए दिन का प्रकाश हैं.
हॅप्पी मुस्कान दिवस
Download Image
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाए,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाए,
खुदा आपको इतना खुश कर दे
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए.
हॅप्पी मुस्कान दिवस
Download Image
हमेशा मुस्कुराते रहना है जिन्दगी,
किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना है जिन्दगी,
गम तो हर इंसान के जीवन में है,
गमों में भी इक अदा के साथ मुस्कुराना है जिन्दगी.
हॅप्पी मुस्कान दिवस
Download Image
पलकों में कैद रहने दो सपनों को,
उन्हें तो हकीकत में बदलना है,
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
आपको बस मुस्कुराते देखना है.
हॅप्पी मुस्कान दिवस
Download Image
कभी अकेले में मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना,
दोस्त जिन्दगी तेरी हसीन हो जायेगी,
खुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना.
हॅप्पी मुस्कान दिवस
Download Image
मुस्कुराओ ऐसे जैसे लगे मुस्कुराहट जिन्दगी की जरूरत हैं,
जब कोई आपको देखे तो कह दे जिंदगी कितनी खूबसूरत हैं.
विश्व मुस्कान दिवस
Download Image
ऐ ख़ुदा तेरा इक एहसान चाहिए,
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए.
हॅप्पी मुस्कान दिवस
Download Image
दिल की गहराई में गम क्या छुपाना,
चार दिन की जिन्दगी है सदा मुस्कुराना.
हॅप्पी मुस्कान दिवस
Download Image
ख़ामोश होठ कई समस्याओं से आपको बचा सकते है,
पर मुस्कुराते होठ कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.
हॅप्पी मुस्कान दिवस
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts