Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
World Sparrow Day Slogans, Quotes, Poems Images in Hindi ( विश्व गौरैया दिवस पर नारे, संदेश, कविता इमेजेस )
विश्व गौरैया दिवस 20 March:
पेड़ लगाएं, गौरैया बचाएं.
विश्व गौरैया दिवस 20 March :
गौरैया बिन सूना हुआ घर का आंगन
आप अपने घरों में दे जगह, गौरैया लौटेंगी
अब नहीं चेते तो आंगन से गायब होकर स्मृतियों में रह जाएगी ‘गूगल गौरैया’
विश्व गौरैया दिवस 20 March:
वो चिड़िया कहाँ गयी …..मेरे आँगन की ?
जो मेरे बचपन में फुदक कर आती थी ,
बैठ मेरी छत की मुंडेर पर ,
वो चीं -चीं का शोर मचाती थी ।
विश्व गौरैया दिवस 20 March :
गौरैया बिन सूना हुआ घर का आंगन
आप अपने घरों में दे जगह, गौरैया लौटेंगी
अब नहीं चेते तो आंगन से गायब होकर स्मृतियों में रह जाएगी ‘गूगल गौरैया’
“आओ गौरैया बचाए”
“गौरैया को बचाना हमारा कर्तव्य हैं.”
“घर की बेटी सी लगती हैं गौरैया,
आओ आँगन में खेलती बेटी बचाए.”
“गौरैया हैं तो हम हैं.”
“बहुत देर होने से पहले गौरैया को बचा लीजिए।”
“गौरैया ने इंसानों की हमेशा मदद की हैं,
आओ अब हम इनकी मदद करे इन्हें बचाए।”
विश्व गौरैया दिवस 20 March:
ऐसे मनाएं रूठी नन्ही परी गौरैया को
-घरों में कुछ ऐसे झरोखे रखें,
जहां गौरैया घोंसले बना सकें।
-छत और आंगन पर अनाज के दाने बिखेरें।
-आंगन और छतों पर पौधे लगाएं
ताकि पक्षी आकर्षित हों।
-फसलों में कीटनाशकों का प्रयोग न करें।
-घर की मुंडेर पर मिट्टी के बरतन में पानी रखें।
-अनलेडेड पेट्रोल का इस्तेमाल न करें।
विश्व गौरैया दिवस 20 March:
बड़े सबेरे चिड़िया चटपट उठ जाती, ले अंगड़ाई,
नवचेतन हो नवऊर्जा से भर जाती,
भुन्सारे में, नवप्रभात के गीत सुनाती,
कलरव कर, शोर मचा, गहरी नींद से मुर्गे को उठाती,
गुलाबी सूरज को टेर लगा बुलाती
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts