Ram Navami Wishes

Warm greetings on the auspicious occasion of the birth of Lord Rama. Happy Ram Navami!

Ram Navami Wishes and Blessings
to you and your family.
May the almighty Lord Rama bless you all,
with good things and perfect health.
Happy Ram Navami !!

Ram Navmi encourages equality and universal brotherhood.
Happy Ram Navmi to all.

Here is the Hoping that your
Life be brighten with the Divine
blessing of Lord Ram
Happy Ram Navami

May Lord Ram Shower
His Blessings On You And Your Family
I Wish Joy, Harmony And Prosperity On
Ram Navmi For You And Your Family.

Let us pray sacred mantras, in the praise of eternal savior: “Om Sri Ram Jai Ram Jai Jai Ram”. Wish you be accompanied with auspiciousness and blessings of Ram Navami.

Ram Navami Wishes and Blessings
to you and your family.
May the almighty Lord Rama bless you all
with good things and perfect health
Happy Ram Navami !!

When Rama is installed in the heart,
every thing will be added unto you
– fame, fortune, freedom, fullness.”
Happy Rama Navami !!

May Lord Rama,
Shower his blessings,
On you and your Family !

On this holy Occasion of Rama Navami,
I am Wishing that Blessings of Sri Ram be with You.
And your heart and home
be filled with happiness, peace and prosperity.

May Lord Rama bless you with Success, Happiness and Peace on the auspicious occasion of Ram Navami.
Happy Ram Navami

Here is the Hoping that your
Life be brighten with the Divine
blessing of Lord Ram
Happy Ram Navami

With gleam of diyas and the echo of the chants,
May happiness and contentment fill your life.
Wishing you a Happy Ram Navami!

राम नवमी स्टेटस

हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे,
हम घर से दवा नही श्रीराम की दुआ लेकर निकलते है..
जय श्रीराम

ना पैसा लगता हैं,
ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं
जय श्रीराम

देख तज के पाप रावण,
राम तेरे मन में हैं, राम मेरे मन में है,
मन से रावण जो निकाले,
राम उसके मन में है…
जय श्री राम

माला से मोती ⭐ तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो !
बहुत कीमती हैं ☝ जय श्रीराम का नाम,
जय श्रीराम बोलना कभी छोड़ा ना करो
जय श्रीराम

संगेमरमर की तू बात न कर मुझसे,
मैं अगर चाहूँ तो एहसास-ऐ-मोहब्बत लिख दूँ…
ताजमहल भी झूख जाएगा चूमने के लिए,
में जो एक पथ्थर पे राम नाम लिख दूँ…
जय श्री राम

राम नवमी का दिन है आज,
बड़ा पावन दिन है आज,
आओ करे मिलके एक वचन हमेशा,
तो हो जाये पूरा जीवन आबाद !

जिस दिन रामभक्तों की सरकार बन गई ना तो…
अयोध्या में राम मंदिर क्या…
पाकिस्तान में भी श्रीराम का झंडा गाड़ देगे
जय श्री राम

उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है, राम नवमी की बधाई !

सुबह-सुबह लो राम का नाम,
पुरे होंगे बिगड़े अधूरे काम !
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है.

सुखद सुंदर एवम सफल जीवन की तरफ श्री राम आपका मार्गदर्शन करे.
राम का जीवन एक प्रेरणा स्रोत है. भगवान श्री राम चंद्र की जय !

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर
पर कहां से लाओगे रामभक्तों वाले तेवर…
जय श्री राम

चलता रहा हुँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा,
श्रीराम का भक्त हुँ झुकना मैने सीखा नहीं…
जय_श्री_राम

रामनवमी शायरी

मन मे जिनके श्री राम हैं
उसके ही बैकुंठ-धाम हैं
उनपे जिसने जीवन वार दिया
उसका सदा होता कल्याण है
आपको राम नवमी की बधाई

राम आपके जीवन मे प्रकाश लाए
राम आपके जीवन को सुंदर बनाए
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन मे ज्ञान का प्रकाश आए
हैप्पी राम नवमी

अयोध्या के वासी राम
रघुकुल के कहलाये राम
पुरुषों में है उत्तम राम
सदा जपों हरी राम का नाम
हैप्पी राम नवमी

निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई

मन राम का मंदिर हैं
यहाँ उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग नहीं होगा
बस राम को थामे रखना
हैप्पी राम नवमी

अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
राम नवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

अयोध्या के वासी राम,
रघुकुल के कहलाये राम।
पुरुषों में है उत्तम राम,
सदा जपों हरी राम का नाम।
हैप्पी राम नवमी।

रघुवीर भक्त हितकारी
सुनि लीजै प्रभु अरज हमारी,
निशि दिन ध्यान धरे जो कोई
ता सम भक्त और नहिं होई

गरज उठे गगन सारा,
समुद् छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा !

रामनवमी शुभकामना सन्देश

राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई

शान्ति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनायें

निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई

राम जी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है राम जी के द्वार
कुछ ने कुछ जरूर मिलता है
राम नवमी की हार्दिक बधाई

राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था
बुराइयों से लड़ने के लिए
इस दिन को सार्थक बनाएँ
अपने अंदर के रावण को मिटायें
राम नवमी की हार्दिक बधाई

अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं,
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
राम नवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

श्री रामचन्द्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम
राम नवमी की हार्दिक बधाई

राम न जाने हिन्दू क्या
राम न जाने मुस्लिम
राम तो सुनते उन भक्तों की
जिनके कर्मों में धर्म हैं
जिनकी वाणी में सत्य हैं
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे
जिसके जीवन में पाप ना बसे
जो सदमार्ग पर चलता है
राम तो बस उसी में मिलता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई

क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई

निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई

मन राम का मंदिर हैं
यहाँ उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग नहीं होगा
बस राम को थामे रखना
हैप्पी राम नवमी

अयोध्या के वासी राम
रघुकुल के कहलाये राम
पुरुषों में है उत्तम राम
सदा जपों हरी राम का नाम
हैप्पी राम नवमी

मन मे जिनके श्री राम हैं
उसके ही बैकुंठ-धाम हैं
उनपे जिसने जीवन वार दिया
उसका सदा होता कल्याण है
आपको राम नवमी की बधाई

गुड़ी पड़वा शुभकामना शायरी

बीते पल अब यादों का हिस्सा हैं
आगे खुशियों का नया फ़रिश्ता हैं
बाहे फैलाये करो नए साल का दीदार
आया हैं आया गुड़ी का त्यौहार

मधुर संगीत का साज खिले
हर एक पल खुशियाँ ही खुशियाँ मिले
दिया बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व
ऐसे ही रोशन रहे यह नव वर्ष

चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल
गणगोर माता का मिले आशीष
इसी दुआ में झुकाते हैं शीष
हर एक दिन हो मुस्कान से खिला
छाई रहे खुशियों की मधुर बेला

गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाये
गुड़ी ही विजय पताका कहलाये
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाये

हिंदू नव वर्ष की हैं शुरुवात
कोयल गाये हर डाल- डाल पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आये, खुशियाँ और दूर जाए गम
प्रकृति की लीला हैं छाई
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई

वृक्षों पर सजती नये पत्तो की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार

शाखों पर सजता नये पत्तो का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष इस बार

घर में आये शुभ संदेश
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
हैं सबको नवीन वर्ष की बधाई

गुडी पाडवा शुभकामना

ऋतू से बदलता हिन्दू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता पृकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार

खुशियां हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा आये आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्यौहार
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं

नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नव वर्ष
कोयल गाती हैं नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ
यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ

प्रेम और सौहाद्र से करते नव वर्ष का आगाज
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढ़े ज्ञान रूपी प्रकाश
नव वर्ष की बैला छाई है हर जगह
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष फिर एक साथ

दोस्तों गुड़ी पड़वा आया
अपने साथ नया साल लाया
इस नए साल में आओ मिले सब गले
और मनाये गुड़ी पड़वा दिल से
हैप्पी गुड़ी पड़वा

चारों तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ
मीठी पुरनपोली और गुजियाँ ही गुजियाँ
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात
सभी को शुभ को नव वर्ष हर बार

आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी में
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
पूरी हो हर आपकी इच्छा
हैप्पी गुड़ी पड़वा

पिछली यादे गठरी में बाँधकर
करे नये वर्ष का इंतजार
लाये खुशियों की बारात
ऐसी हो गुडी पड़वा से परम्परागत शुरुवात

नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता हैं
हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते

नया दिन, नयी सुबह
चलो मनाये एक साथ
है यही गुड़ी का पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ
हैप्पी गुड़ी पड़वा

Gudi Padwa Messages In Marathi

सूर्य तोच,
पर्व नवे
शब्द तेच
वर्ष नवे
आयुष्य तेच,
अर्थ नवे
यशाचे सुरु होवो किरण नवे..
गुढी पाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा

स्वागत नव वर्षाचे.
आशा आकांक्षाचे.
सुख समृद्धीचे,
पडता द्वारी
पाउल गुढीचे….
हेप्पी गुढी पाडवा

चैत्राची सोनेरी पहाट.. नव्या स्वप्नाची नवी लाट,नवा आरंभ..
नवा विश्वास..नव्या वर्षाची हीच तर खरी सुरुवात..
मराठी नववर्षाच्या व गुढी पाडव्याच्या आपणाला व
आपल्या परिवाराला मन:पूर्वक हार्दिक शुभेच्छा !!

भल्या सकाळी, गुढी उभारू
नवं वर्षाचे करू स्वागत
सामील होऊ शोभायात्रेत
आनंदाची उधळण करीत
गुढीपाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा

मिळूनी आपण गुढी उभारू
होऊनी सारे एक
सर्वीकडे पोचवू आपण
पर्यावरणाचा संदेश
गुढीपाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा!

वर्षामागून वर्ष जाती,
बेत मनीचे तसेच राहती,
नव्या वर्षी नव्या भेटी,
नव्या क्षणाशी नवी नाती,
नवी पहाट तुमच्यासाठी,
शुभेच्छांची गाणी गाती!
गुढीपाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा!

दुःख सारे विसरुन जाऊ, सुख देवाच्या चरनी वाहू,
स्वप्ने उरलेली, नव्या या वर्षी, नव्या नजरेने नव्याने पाहू.
गुढीपाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा!

दिवस उगवतात दिवस मावळतात वर्ष येते वर्ष जाते पण हे ऋणानुबंध कायम रहातात हे असेच वृद्धिगत व्हावे हया सदिच्छासह आपणास नवीन वर्षाच्या व गुढीपाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा .

पालवी चॆत्राचीअथांग स्नेहाची , जपणुक परंपरेची ,ऊंच उंच जाऊ दे गुढी आदर्शाची ,सम्पन्न्तेची , उन्नतीची आणि स्वप्न्पुर्तिची !”

“नविन दिशा, खुप आशा, नविन सकाळ, सुंदर विचार, नविन आनंद, मन बेधुंद, आज सुरु होते, शुभ नविन वर्ष… Happy Gudi Padwa”

Gudi Padwa Wishes In Marathi

शांत निवांत शिशिर सरला,
सळसळता हिरवा वसंत आला,
कोकिळेच्या सुरवातीसोबत,
चैत्र “पाडवा” दारी आला…
नूतन वर्षाभिनंदन!

उभारून आनंदाची गुढी दारी,
जीवनात येवो रंगत न्यारी,
पूर्ण होवोत आपल्या सर्व इच्छा-आकांशा,
गुडीपाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा!

“गुडी उभारू
आनंदाची,
समृद्धीची,
आरोग्याची,
समाधानाची
आणि
उत्तुंग यशाची”.
नव वर्षाच्या शुभेच्छा!.

गुढी उभारून आकाशी,
बांधून तोरण दाराशी,
काढून रांगोळी अंगणी,
हर्ष पेरुनी मनोमनी,
करू सुरुवात नव वर्षाची…
गुढीपाडव्याच्या शुभेच्छा!

मंद वारा वसंताची चाहूल घेऊन आला..
पालवी मधल्या प्रत्येक पानात नवंपण देऊन गेला..
त्याने नवीन वर्षाची सुरुवात ही अशीच केली..
नाविन्याच्या आनंदासाठी तो मंगल गुढी घेऊन आला..
अशा या आनंदमयी
गुढीपाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा

विश्वासाची काठी
विवेकाची वाटी
प्रयत्नाच्या गाठी
उभारू हीच खरी
जीवनातील यशाची गुढी
नूतन वर्षच्या शुभेच्छा

चंदनाच्या काठीवर
शोभे सोन्याचा करा,
साखरेची गाठी
आणि कडुलिंबाचा तुरा,
मंगलमय गुढी
ल्याली भरजरी खण
स्ने्हाने साजरा करा
पाडव्याचा सण
गुढी पाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा

नक्षीदार काठीवरी रेशमी वस्त्र,
त्याच्यावर चांदीचा लोटा,
उभारुनी मराठी मनाची गुढी,
साजरा करूया हा गुडी पाडवा !
नूतन वर्षाच्या हार्दिक शुभेच्छा !
हेप्पी गुढी पाडवा

निळ्या निळ्या आभाळी शोभे उंच गुडी…
नवे नवे वर्ष आले
घेऊन गुळासाखरेची गोडी…
गुढीपाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा!

वसंताची पहाट घेऊन आली,
नवचैतन्याचा गोडवा,
समृद्धीची गुडी उभारू,
आला चैत्र पाडवा…
हैप्पी गुड़ी पड़वा

येवो समृद्धी अंगणी, वाढो आनंद जीवनी, तुम्हासाठी या शुभेच्छा, नववर्षाच्या या शुभदिनी… गुढीपाडव्याच्या शुभेच्छा !”

दिवस उगवतात दिवस मावळतात वर्ष येते वर्ष जाते पण हे ऋणानुबंध कायम रहातात हे असेच वृद्धिगत व्हावे हया सदिच्छासह आपणास नवीन वर्षाच्या व गुढीपाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा .

“श्रीखंड पूरी, रेशमी गुढी, लिंबाचे पान, नव वर्ष जाओ छान. आमच्या सर्वांच्या तर्फे हार्दिक शुभेच्छा. हॅप्पी गुढी पाड़वा…”