Slogans on Diwali Festival in Hindi

दिवाली आप भी धूम-धाम से मनाएं. सावधानी और सुरक्षित तरीके से मनाएं. पटाखों का प्रयोग न करें. वातावरण को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें.
Slogans on Diwali Festival in Hindi
✐ मनायें प्रदूषण मुक्त दिवाली,
लायें चारों तरफ खुशहाली.

✐ हमारी धरती हम ही बचाएं,
बिना पटाखे दिवाली मनायें.

✐ सुरक्षित दिवाली में सबकी भलाई,
पटाखों से दूर रहना भाई.

✐ दिवाली दियें और दिल से मनाएं,
ध्वनि प्रदूषण को न बढाएं.

✐ दिवाली में खुशियाँ फैलाएं,
वायु और ध्वनि प्रदूषण नहीं.

✐ जब दीपक से हो सकता है उजियारा,
तो क्यूँ ले हम पटाखों का सहारा.

✐ प्रदूषण को पूरी तरह है हटाना,
अबकी दिवाली पटाखा मत जलाना.

✐ पटाखा बढ़ाती है प्रदूषण की परेशानी,
जबकि दिवाली लाती है केवल खुशहाली.

✐ दिवाली में खूब जश्न मनाएं,
पर पर्यावरण भी सुरक्षित बनाएं.

✐ अबकी दिवाली दिल से मनाएं,
पटाखों से नहीं,

✐ पटाखे नहीं जलाना है,
प्रकृति को बचाना है.

✐ पटाखें नहीं, इस दिवाली अहंकार को जलाना,
और अपने घर खुशियाँ दुगनी ले आना.

✐ दिवाली पर स्लोगन
प्रदूषण मुक्त दिवाली,
हर जगह ख़ुशहाली.

✐ पटाखा लेना बंद करो,
प्रदूषण को कम करो.

✐ पटाखों को करो बंद,
नहीं तो रह जाओगे दंग,
पृथ्वी का देख ऐसा रंग.

✐ दिवाली पर नारे
दिवाली में खुशियों को कहें हाँ,
पटाखों को कहे ना.

✐ दिवाली के शुभअवसर पर
हमने ये ठाना है,
पटाखों को भूल जाना हैं.

✐ मिठाई खाएं, दीप जलाएं,
पटाखों को हटायें, शुभ दिवाली मनाएं.

✐ दिवाली पर सब मिलकर दीप जलाएं,
बिना प्रदूषण, बिना पटाखों के मनाएं.

✐ हर एक ने हैं मानी,
पटाखा फोड़ने में है हानि.

✐ शिक्षित होने का कुछ तो लाभ उठाओ,
इस बार स्वच्छ और स्वस्थ दिवाली मनाओ.

✐ इन पटाखों से दिवाली पर कितने ही बच्चे जल जाते हैं,
फिर भी अंधविश्वास की वजह से घर पटाखे लाते हैं.

✐ पटाखों को हटाओ,
सुरक्षित दिवाली मनाओ.

✐ दिल्ली चीख कर करे पुकार,
पटाखे फोड़ प्रदूषण मत फैलाओ यार.

✐ प्रकाश के पर्व को मिलकर मनाएं,
हृदय के अन्धियारें को जड़ से मिटाएं.

✐ घुट गई साँसे, फट गये कान
पटाखें मत फोड़, भाई कहना मान.

✐ पटाखें फोड़ने से खुशियाँ दूगनी होती,
तो इस दुनिया में किसी को दुःख नही होता.
पटाखों को ना कहे इस दिवाली

✐ स्लोगन ऑन दिवाली इन हिंदी
दिवाली को कुछ ऐसे मनाओ,
मिठाई खाओ, दिए से घर सजाओ.

✐ बिना पटाखों के दिवाली मनाएं,
मेरी तरफ से दिवाली के शुभ कामनाएं.

✐ पटाखों से रखे खुद एवं बच्चों की दूरी,
सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए है ये जरूरी.

✐ दिवाली जब आती हैं,
खुशियाँ ही खुशियाँ लाती है.

✐ बच्चों को लगता है कितना प्यारा दिवाली,
स्कूल में छुट्टी और हर तरफ खुशहाली.

पटाखों को जो ‘No‘ कहेगा,
उसका दिवाली सुरक्षित मनेगा.

✐ अंधविश्वास को मिटाओ,
बिना पटाखों के दिवाली मनाओ.

✐ दीये ही दिवाली के आधार हैं,
पटाखें तो बेवजह और बेकार है.

✐ प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं,
प्रकृति को सुन्दर बनाएं.

✐ पटाखों को कहें Bye,
दिवाली की खुशियों को कहें Hi.

Leave a comment