Shubh Prabhat Hindi Suvichar

शुभ प्रभात हिंदी सुविचार

शुभ प्रभात
हर फूल प्रकृति में खिली आत्मा है

जन्म निश्चित है, मरण निश्चित है !
कर्म अच्छे हैं तो स्मरण निश्चित है !!
शुभ प्रभात

शुभ प्रभात
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत

शुभ प्रभात
परिस्थितिया जब विपरीत होती है,
तब “प्रभाव और पैसा” नहीं
“स्वभाव और सम्बंध” काम आते है ॥

शुभ प्रभात
प्रेम याने ह्रदय से दिया मान
और… मान याने दिमाग से दिया प्रेम

नेक लोगों की संगत से हमेशा भलाई ही मिलती है,
क्योंकि… हवा जब फूलों से गुज़रती है
तो वो भी खुशबूदार हो जाती है .
शुभ प्रभात

Leave a comment