✐ कर देना माफ मुझे दिल से,
अगर तोड़ा हो कभी दिल आपका,
जिंदगी का क्या भरोसा,
कल कफ़न में लिपटा मिले आपको ये चेहरा मेरा।।।
✐ कोई गिला कोई शिकवा ना रहे आपसे,
यह आरज़ू है कि सिलसिला रहे आपसे,
बस इस बात की बड़ी उम्मीद है आपसे,
खफा ना होना अगर हम खफा रहें आपसे।।।
✐ खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो,
देर हो गयी है याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो।।
✐ ख्वाब न खभी टुटे,
कभी दिल भी न टूटे,
आप भी कभी हमसे न रूठे,
हमारी बात और साथ न छूटे,
पर अभी हमारे बीच का ये फासला तो टूटे..।।
✐ आज एक वादा करते हैं तुमसे,
मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे,
माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको,
गलती हमारी थी जो खुद से जुदा किया तुमको, I Am Sorry Dear…
✐ वो मुझे चाहती है पर अपना नहीं सकती,
मुझे भुलाने का दर्द उठा नहीं सकती,
अजीब है उसके प्यार का ये अंदाज़,
खफा तो करती है पर मना नहीं सकती..।।
✐ अगर हम न रहेंगे तो तुमको कौन मनायेगा..??
ये बुरी आदत है, हर बात पे यूँ रूठा नहीं करते..।।
✐ ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्तों ज़रूर रहेगी,
पास रहे ना रहे यादें ज़रूर रहेगी,
अपनी ज़िन्दगी में हमेशा हस्ते रहना,
क्यूंकि आपकी हसी में एक मुस्कान मेरी रहेगी,
सॉरी हर्ट करने के लिए।।
✐ देखो तुम रूठा न करो,
तुम्हारे रूठे दिल को मानाने के लिए हम क्या करें?
क्या हम चुप रहें या हाले दिल बयान करें?
✐ दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं
फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है
वो दोस्ती ही क्या जो नाराज़ न हो
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है…।।।
✐ जब आप का दिल टुटता है तो मेरा दिल रोता हैं…
जब अनजाने से कोई हमसे कसूर हो जाता है,
तो ये दिल नासूर बन जाता है..
Please मुझे माफ कर दो…।।
✐ जान है मुझे ज़िन्दगी से प्यारी,
जान के लिए कर दूँ कुर्बान कुछ भी,
जान के लिए तोड़ दूँ यारी तुम्हारी,
अब तो मान जाओ मनाने से,
क्यूंकि तुम ही हो जान हमारी।
✐ पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं,
तुम्हे भूल जाएँ वो हम नहीं,
तुम रूठी रहो हम से इस बात में दम नहीं,
सॉरी बोलने से तुम न मानो इतना प्यार कम नहीं।
✐ दिल के जख्मों को उन से छुपाना पड़ा,
पलकें भीगी थीं पर मुस्कुराना पड़ा,
कैसे होते हैं ये मुहब्बत के रिवाज,
रूठना चाहते थे उनसे,
पर उनको ही मनाना पड़ा!!!
✐ हमारी गलती को माफ़ कर देना,
अनजाने में भी हमें छोड़ मत देना,
नहीं तो हम रह नहीं पायेंगे आपके बिन,
आप हमारे बिन ही रह लेना!!
✐ ऐ दोस्त कभी मुझे भुला न देना,
इस हँसते हुए चेहरे को कभी रुला न देना,
कभी किसी बात पर खफा हो भी जाओ,
पर मुझसे दूर होकर मुझे जुदाई की सजा न देना..।।
✐ मस्ती से जी लो ये छोटी सी ज़िन्दगी,
कहीं दुःख दर्द सुनाने मे न निकल जाये,
अपने अजीज लोगों के रुठते ही कह दो सॉरी,
कहीं रिश्तों के बीच में तकरार न पड़ जाये।
✐ सॉरी का मतलब यह नहीं कि वह व्यक्ति गलत ही था, या अन्य व्यक्ति सही था,
सॉरी मतलब तो ये है कि आपका संबंध आपके अहंकार से मूल्यवान है।।।
✐ तुझसे नाराज़ नहीं तुझसे दूर हूँ,
आदत नहीं पर मैं मजबूर हूँ,
दिखने के लिए तो एक दम मजबूत हूँ,,
पर तेरे जाने क बाद अंदर से चूर चूर हूँ…।।
✐ बेगानों से दोस्ती की गुंजाइश नहीं होती,
मौत के बाद कोई ख्वाहिश नहीं होती,
अगर होता तुझे मुझसे सच्चा प्यार,
तो तेरी सॉरी सुनने की फरमाइश नहीं होती।।।
✐ मैं कहने के अलावा अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता, मैं वास्तव में माफ़ी मांगता हूँ।।।
✐ हमसे कोई गिला हो जाये तो माफ़ करना,
याद न कर पाये तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको भूलेंगे नहीं,
ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।।।
✐ कर दो माफ़ अगर हुई हो कोई ख़ता हमसे,
अब दूर होकर तुमसे रहा नहीं जाता हमसे,
अगर माफ़ कर दी हो तुम ने जो ख़ता हुई थी हमसे,
तो पास आ जाओ और लिपट जाओ हमसे।।।
✐ रूठी हो जानता हूँ मैं,
ख़फ़ा हो मानता हूँ मैं,
गलती हुई है अब माफ़ कर दो,
इतना सितम करोगे तो कही मर ही ना मैं।।।
✐ एक प्यारा सा सच:
माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं कि आप गलत हो, और कोई दूसरा सही..
पर इसका तो ये मतलब होता है कि आप इस रिश्ते की दिल से कदर करते हो।।।
✐ चाहते है जो हद्द से ज्यादा किसी को,
वही सबसे ज्यादा तकरार करते है,
करो ना फिकर अगर वो नाराज़ हो जाये,
क्योंकि नाराज़ होते है वही जो सच्चा प्यार करते है..।।
✐ कोई कुछ भी ना कहे तो पता क्या है,
इस बेचैन ख़ामोशी की वजह क्या है,
उन्हें जा के कोई कहे हम ले लेंगे जहर भी,
वो सिर्फ ये तो बता दे मेरी खता क्या है!!
✐ दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
जो रखा तुझे याद तो कुछ बुरा नहीं किया,
हम से ये नाराज़गी किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे ख़फ़ा तो नहीं किया।।।
✐ हमसे खता हुई है अनजाने में,
आगे से ऐसा न करेंगे जाने में,
बड़ी मुश्किल से मिले हैं आप,
नहीं जाइये छोड़कर हमें इस वीराने में…।
✐ मिल जाये कोई नया तो हमें ना भुला देना,
कोई रुलाये तुम्हें तो हमें याद कर लेना,
दोस्त रहेंगे उम्र भर तुम्हारे
तुम्हारी ख़ुशी न सही ग़म ही बाँट लेना।।
✐ कैसे आपको हम मनायें बस एक बार बता दो,
मेरी गलती, मेरा कसूर तो मुझे याद दिला दो..!!
✐ अजब पहेलियाँ है मेरे इन हाथों की लकीरों में,
सफर तो लिखा है मगर मंज़िलों का निशाँ नहीं!!
✐ दर गुजर और माफ़ करना सीखो क्योंकि तुम भी अपने खुदा से यही उम्मीद करते हो।।।
✐ गलती की है तो माफ़ कर,
मगर यूँ ना नजरअंदाज कर..
ज़िंदगी सिर्फ चार दिन की दास्ताँ है,
कहीं रूठने मनाने मे न निकल जाये!!
✐ दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं,
पर फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है,
वो दोस्त ही किया जो नाराज़ न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है।।।
✐ उसने कहा था मुझे आँखें भर के देखा करो,
यारों… अब आँख तो भर आती है पर वो नज़र नहीं आते…।।
✐ माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते..
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते..!!
✐ वो मेरा दोस्त जो खुदा जैसा लगता है,
दिल के पास है पर फिर भी जुदा सा क्यों लगता है,
काफी दिनों से आया नहीं कोई पैगाम उसका,
शायद कोई बात पे हमसे खफा सा लगता है..।।
✐ हमारा तुमपे कोई हक तो नहीं है,
फिर भी ये ज़रूर कहना चाहेंगे,
हमारी ज़िन्दगी तुम मांग लो, मगर प्लीज उदास मत रहा करो, Keep Smiling…।।
✐ हो सकता है हमने अनजाने में आपको कभी रुला दिया,
आपने दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे, क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया…।।
✐ तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी!!
✐ मोहब्बत तुमसे ही करने चली थी…
हो भी तुमसे ही जाती… अगर तुमने अपने दोस्त से ना मिलवाया होता ।।
✐ कर दो माफ़ गर हुई कोई खता हमसे
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे..!!
✐ सुनो ना, क्यों इतना रुठती हो तुम?
क्या तुम्हें हम हंसते हुए अच्छे नहीं लगते?
✐ वो एक दोस्त जो खुदा सा लगता है,
बहुत पास है दिल के फिर भी जुदा सा लगता है,
बहुत दिनों से आया नहीं SMS उसका,
शायद किसी बात पे खफा सा लगता है!!
✐ अब रब के फैसले पर,
भला कैसे शक करूँ मैं,
अगर सज़ा दे रहा है वो,
तो कुछ गुनाह मैंने भी किया होगा।।।
✐ कर दो माफ़ अगर हुई हो कोई ख़ता हमसे,
दूर हो कर तुमसे अब रहा नहीं जाता हमसे,
तुम्हारे बिना बिताये जो चार दिन हमने,
तो लगा सॉरी कहना है बेहतर ज़िन्दगी अकेले जीने से।
✐ कोई… ग़लती गुस्ताख़ी वगैरह हो गई हो तो…
प्लीज हो जाता है हर कोई आपने आने वाले कल के लिए,
पर कोई ये नहीं सोचता कि,
आज हमने जिसका दिल दुखाया है,
वो सोया होगा या नहीं…।।
✐ खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,
बस यही सोच कर की.. आज अगर कोई अपना होता तो रोने नहीं देता..!।।
✐ हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना….!
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती….।।
✐ भूल से भूल को भुला दो जरा,
आशिक आपके है गले से लगा लो जरा,
फिर ना करेंगे नाराज आपको,
अब तो थोडा मुस्कुरा दो जरा, सॉरी बेबी…।।
✐ क्या नसीब पाया है यारों..
वो मेरी दुनिया थी लेकिन मेरी किस्मत में नहीं थी,
काश की वो मेरी कुछ न होती बस मेरी किस्मत में होती..।।
✐ आसमान वीरान है, तारे भी हैरान है,
माफ़ कर दो मेरी चांदनी,
देखो तेरा चाँद भी तो आंसुओं से परेशान है।।।
✐ दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं,
सॉरी बोलने वाले को माफ़ कर दिया करते हैं,
हमको काँटा समझ कर छोड़ न देना,
क्योंकि काँटे ही फूलों की हिफ़ाज़त किया करते हैं।।।
✐ ज़िंदगी सिर्फ चार दिन की दास्ताँ है,
कहीं रूठने मनाने मे न निकल जाये,
जी लो यही हैं खुसी के चार पल,
कहीं सॉरी कहने में न निकल जाये।
✐ हम से कोई गिला हो जाए तो सॉरी,
आपको याद न कर पाये तो सॉरी,
वैसे दिल से आपको भूलेंगे नहीं,
पर हमारी धड़कन ही रुक जाये तो सॉरी..।।
✐ बेशक इजाज़त है आपको रूठ जाने की,
हमे तो आदत है मनाने की, अगर आप नहीं माने तो,
हम परेशान कर देंगे मिस कॉल से सताने की,
चलो अब रूठना-मनाना बंद करो।।
✐ इश्क ने हमे रोने भी नहीं दिया,
गम ने हमे हसने भी नहीं दिया,
रूठ के जब याद आये तुम्हारी तो,
नींद ने भी हमारा साथ छोर दिया और
हमे सोने नहीं दिया, सॉरी माय डार्लिंग।।
✐ कभी पागल तो कभी दीवाना कहती हो,
कभी दोस्त तो कभी मुझे दुश्मन कहती हो,
कैसे माफ़ कर दूँ मैं तुम्हे जान बूझकर गलती करती हो
और फिर SOrry कहती हो..।।
✐ तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से,
प्यार की बात ना सही, कोई शिकायत ही कर दो।।
✐ साँसों की मोहलत कब खत्म हो जाए मालूम नहीं,
दर्द कोई मिला हो हमारी वजह से तो माफ़ कर देना..।।।
✐ सोचता हूँ ज़िंदा हूँ मांग लूं सब से माफ़ी,
न जाने मरने क बाद कोई माफ़ करे या न करे….
Special SOrry To You.
✐ आप हँसते हो आपको देख हम हँसते है,
आप रोते हो आपको देख हमे भी रोना आता है….
Please मुझे माफ कर दो…।।
✐ गलती हुई हमसे मान हमने लिया,
गलत हम थे जान हमने लिया,
अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको,
अब ये दिल में ठान हमने लिया!! आई एम सॉरी।।
✐ ग़लती इतनी भी बड़ी नहीं की हमने..
जो नाराज़ हो जाओ उम्रभर के लिए..
माना कि हम तेरे कोई नहीं..
पर तू मेरी सबकुछ ये भी तो किसी से छुपा नहीं..
प्लीज़ मान जाओ…।।।
✐ बहुत ही उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा कोई बहाने से,
भले तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से..।।
✐ इस कदर मेरी दोस्ती का इम्तिहान तो मत लीजिये,
खफा हो क्यों ये तो बता दीजिये,
माफ़ कर दो अगर हो गई हो हमसे कोई भूल,
पर ऐसे याद न करके हमें सजा तो मत दीजिये।।।
✐ हो सकता है कभी हमने आपको रुला दिया,
पर आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने ये एहसास दिला दिया।।।
✐ भूल उसी से ही होती है जो कुछ करने की कोशिश करता है,
भूल को क़बूल करने पर ही फल मिलता है,
भूल जाओ कि किसी से कोई भूल नहीं होगी,
पर भूल होने पर सॉरी कहना मत भूलो,
वरना छोटी सी भूल भी महँगी होगी।।।
✐ ये कैसा प्यार? पहले तुम खुद रुठती हो, और फिर हमें रुलाती हो,
और बाद में कहती हो रूठने का हक़ तो सिर्फ़ मुझे है।।।