Gandhi Jayanti Wishes Hindi

गांधी जयंती शुभकामना संदेश

रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

सत्य और अहिंसा के साथ
राष्ट्र के पिता ने साम्राज्यवाद से
हमारे राष्ट्र को मुक्त कर दिया
सत्य और ज्ञान के पथ का अनुसरण करें
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

सीधा साधा वेश था
ना कोई अभिमान
खादी की एक धोती पहने
बापू की थी शान
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल
देश का बदल गया सुर ताल
सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

जिसने देश को आज़ाद कराया
जिसने पूरे भारत को अहिंसा का पाठ पढ़ाया
जिसने भारतीय संस्कृति का महत्व बताया
जिसने विदेशी संस्कृति को दूर कराया,
वही महान पुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहलाया
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

खादी मेरी शान है
करम ही मेरी पूजा है
सच्चा मेरा कर्म है
और हिंदुस्तान मेरी जान है
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

अहिंसा का पुजारी
सत्य की राह दिखने वाला
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें
वो बापू लाठी वाला.
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

बस जीवन में ये याद रखना
सच और मेहनत का सदा साथ रखना
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं
सच्चाई जहाँ भी है वहाँ उनका वास है
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

पीछे मुड़े बिना ही
जिसने जीना सीखा दिया
उस महान आत्मा का
आज जन्मदिन आ गया
हैप्पी गाँधी जयंती

ईश्वर अल्लाह तेरो नाम
सब को सन्मति दे भगवान
बोले तो गाँधी जयंती और
गांधीगिरी ज़िंदाबाद
हैप्पी गाँधी जयंती

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल
देश का बदल गया सुरते हाल
सबने बोली सत्य और अहिंसा की बोली
हर गली में जली विदेशी वस्त्रों की होली
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

अहिंसा और सत्य की मूर्ती था वो
पर चलता था सीना ताने
आज़ाद हैं हम उसी की बदौलत
कोई माने या ना माने
हैप्पी गाँधी जयंती

Leave a comment