महावीर जयंती शुभकामना सन्देश

सत्य, अहिंसा धर्म हमारा
नवकार हमारी शान है
महावीर जैसा नायक पाया
जैन हमारी पहचान है
जय महावीर जयंती

महावीर जयंती के इस पावन पर्व पे
आपको और आपके पुरे परिवार को
मेरे और मेरे परिवार की तरफ से शुभकामना
और वैरी वैरी हैप्पी महवीर जयंती

अरिहंत की बोली
सिद्धों का सार
आचार्यों का पाठ
साधुओं का साथ
अहिंसा का प्रचार
मुबारक हो आपको महावीर जयंती का त्‍योहार

महावीर जिनका नाम है
पालीताना जिनका धाम है
अहिंसा जिनका नारा है
ऐसे त्रिशला नंदन को प्रणाम हमारा है
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

हे भगवान महावीर!
तू करता वो है जो तू चाहता है
पर होता है वो जो मैं चाहता हूं
तू वो कर जो मैं चाहता हूं
फिर वो होगा जो तू चाहता है
Happy Mahavir Jayanti

इनसे सीखो:
सेवा- श्रवण से
मित्रता- कृष्‍ण से
मर्यादा- राम से
दान- कर्ण से
लक्ष्‍य- एकलव्‍य से
अहिंसा- बुद्ध से
तपस्‍या- महावीर से
हैप्पी महावीर जयंती

धर्म में दिखावा नहीं होना चाहिए
क्‍योंकि दिखावे से सदा दुख होता है
ऐसे अनमोल विचार थे भगवान महावीर के
महावीर जयंती के इस पावन पर्व पे
आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं

आंबेडकर जयंती शायरी

ममता,करणा और समता जिसका है आधार
हमारी उजाड़ी जिन्दगी में ला दी बाबा साहेब ने बहार
हमारी आजादी की कहानी लिखी हमारे भीम ने
खुशियों भरा सजाया हमारा संसार भीम ने

आज का दिन है बड़ा महान
बनकर सूरज चमका इक इंसान
कर गये सबके भले का ऐसा काम
बना गये हमारे देश का संविधान

भीम जी ने हमे बलवान बना डाला है
हटा ना पाये वो चट्टान बना डाला है
नये युग की हमे पहचान बना डाला है
और हवा के ये झोके को तुफान बना डाला है.।

गरज उठे गगन सारा,
समुन्दर छोडें आपना की नारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे “जय भीम” का नारा।

कुरान कहता है मुसलमान बनो
बाइबल कहता है ईसाई बनो
भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो
लेकिन मेरे बाबासाहेब का
संविधान कहता है मनुष्य बनो

श प्रेम में जिसने आराम को ठुकराया था
गिरे हुए इंसान को स्वाभिमान सिखाया था
जिसने हमको मुश्किलों से लड़ना सिखाया था
इस आसमां पर ऐसा इक दीपक बाबा साहेब कहलाया था

है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में
हमारा है नमन उन बाबा के चरण में
है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में
आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में.

बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है।
तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है।
बदलेगा वक्त ओर जमाना भी।
जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है।

आंबेडकर जयंती मराठी स्टेटस

निळ्या रक्ताची Dhamak बघ,
स्वाभिमानाची Aag आहे..
घाबरू #Nakos कुणाच्या बापाला,
तु भीमाचा #Wagh आहेस…
Jai_BHIM!

सागराचे पाणी कधी Aatnar नाही,
भिमाची आठवण कधी Mitnar नाही,
अरे एकच #Janm काय हजार जन्म घेतले तरी,
आपल्याकडून बाबासाहेबांचे #Upkar कधी #Fitnar नाही…
जय भिम…

मान वर करून जगायला Sikavala माझ्या भीमाने,
शिक्षणाचे महत्व Samjavla माझ्या भीमाने,
अन्यायाविरुध्द लढायला Sikavala ज्याने,
माझे शत_शत #नमन त्याचे चरणी…

कोणाचा #जन्म कोणाला काय देऊन गेला,
फक्त #BabaSaheb च्या #जन्म आम्हाला_न्याय देऊन गेला..
जनावरासारखे होते #Jivan,
तो $Manus बनवून गेला..
आम्ही होतो Gulam,
आम्हाला Badsah बनवून गेला…
जय भिम!

निळ्या रक्ताची Dhamak बघ,
स्वाभिमानाची Aag आहे..
घाबरू #Nakos कुणाच्या बापाला,
तु भीमाचा #Wagh आहेस…
Jai_BHIM!

मान वर करून जगायला Sikavala माझ्या भीमाने,
शिक्षणाचे महत्व Samjavla माझ्या भीमाने,
अन्यायाविरुध्द लढायला Sikavala ज्याने,
माझे शत_शत #नमन त्याचे चरणी…

आंबेडकर जयंती स्टेटस

नजरो में नजारा देखा,
ऐसा नजारा नहीं देखा,
आसमान में जब भी देखा
मेरे #भीम जैसा #सितारा नहीं देखा…
जय भीम…

ना छुरी रखता हुँ,
ना पिस्तोल रखता हुँ,
जय भिम वाला हुँ,
दिल में जिगर और इरादों में तेज़ धार रखता हुँ…
Happy Ambedkar Jayanti

हम जब चलते है तो देखने वालों का #दिल मचल जाता है,
हम जब ठहरते है तो #तूफान भी ठहरता है,
हमें बदलने की #कोशीस भी मत करना,
क्योंकि अगर हम बदलते है तो सारा #इतिहास बदल जाता है…
जय भीम
Happy Ambedkar Jayanti

बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है।
तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है।
बदलेगा वक्त ओर जमाना भी।
जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है।

सच्चाई को कभी यारों छोडना नहीं
अपने वादो से मुख कभी मोडना नहीं
जो भूल गये भिम के एहसान को हमेशा
ऐसे मक्कारो से रिशता भुलकर भी जोडना नहीं।