होली जोक्स

जो लोग
“बुरा न मानो, होली है”
ये कहकर आप रंग डाल जाते हैं
दिवाली आने पर आप भी
“बुरा न मानो, दिवाली है”
कहकर उनपर बम डाल देना
हैप्पी होली

पड़ौसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखे
वरना
बगैर रंग डाले
पत्नी आपका गाल लाल कर सकती है
जनहित में जारी
Happy Holi

आवश्यक सूचना
Holi में इतने भी पूराने कपड़े भी मत पहन लेना
कि जिससे कोई तूम्हें रोटी हाथ में थमाकर चला जाये

एक साधु था।
उसे गाने का बहुत शौक था,
लेकिन उसकी आवाज बहुत बुरी थी।
होली के दिन भांग पीकर
वह अपनी उसी फटी हुई आवाज में
जोर-जोर से गाना गाने लगा – ‘महबूबा, महबूबा…’
गाना गाते हुए वह बेचारा
भांग के नशे में नाले में जा गिरा।
फिर नाले में उसकी आवाज आई –
‘मैं डूबा, मैं डूबा’, अरे कोई तो बचाओ ‘मैं डूबा, मैं डूबा’।

होली पर ‘बलम पिचकारी’
जैसा गाना देने के लिए
‘यह जवानी है दीवानी’
बनाने वालों को तहे-दिल से शुक्रिया।
वर्ना सालों से रंग बरसे सुन-सुन के
जीवन ही खत्म हो चला था।

लड़का – हर सन्डे के दिन आपके चेहरे
पर रंग क्यों लगा होता है।
लड़की – अरे मैं हर सन्डे होली खेलती हूँ।
लड़का – क्यों ?
लड़की – अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि
“Sunday मतलब Holiday”

अगर किसी के पास शोले फिल्म के
गब्बर सिंह का नंबर हो तो
प्लीज उसे बता देना कि
होली 1 मार्च को है
नहीं तो बार बार परेशान करता रहेगा –
“होली कब है?”…..”होली कब है?”…

एक आदमी होली के दिन ये गुनगुना रहा था – घर में नहीं है पानी तो होली कैसे मनाऊ रे..!! घर में नहीं है पानी तो होली कैसे मनाऊ रे..!!
उसका ये गाना सुनकर पड़ोसी ने कहा : पानी हो ना हो, होली तो मनाना चाहिए।
उधार ले कर ही सही, साल में एक बार तो नहाना चाहिए !

घोंचू (पोंचू से) : ओए तूने लाली के साथ होली क्यों नहीं खेली?
पोंचू : अरे यार, उसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था।
घोंचू : तो, उसमें क्या था… तू बन जाता उसका बॉयफ्रेंड…।
पोंचू- नहीं यार, जो आज तक किसी की ना हो सकी.. वो भला मेरी क्या होगी?

आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया..!!
अरे ये क्या ??
होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया!!

होली आने वाली है,
और इस बार किसी ने पानी की बचत पर
ज्ञान दिया तो ठीक नहीं होगा।
क्योंकि हम वही पानी इस्तेमाल करेंगे
जो हमने ठंड में नहीं नहाके बचाया था।

होली शुभकामना संदेश

सोंचा किसी अपने को याद करे
अपने किसी ख़ास को याद करे
किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशयो से भर जाए आपकी झोली
आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आप को होली का त्यौहार
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

मक्के की रोटी निम्बू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियाँ लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है…हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

फाल्गुन का महीना वो मस्ती के गीत
रंगो का मेला वो नटखट से खेल
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली
मुबारक हो आपको ये रंगो भरी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

नेचर का हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको मिल के सारे इतना
की आप वो रंग उतारने को तरसे
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
खुशियाँ बरसे तुम्हारे अंगना
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये
आओ मिलकर होली मनाये
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनो के लिए
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए
होली के इन 7 रंगों के साथ
आपके पुरे परिवार को रंगभरी शुभकामनाएं

होली का हर रंग इस बार आप पर चढ़े!
आपको और आपके परिवार को होली की बहुत बहुत बधाई!

होली के रंग खुशियाँ लाये.
भगवान करे ये दिन आपकी ज़िन्दगी में बारबार आये. शुभ होली

प्यार के रंग खिले अपनों के संग.
रंग लाये आपके जीवन में खुशियों की फुहार.
आनंद से भरा हो आपका ये होली का त्यौहार.

आनंद, प्यार, खुशी, सेहत
और धन की बौछार के साथ
आपकी होली रंगारंग हो!

प्यार, खुशी, सौहार्द और भरोसे के रंगों में डूबी होली मुबारक हो!

होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाये आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली

Holi Shayari

खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी होली

होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा
यही तो असली रंग है ज़िंदगी का
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा
हैप्पी होली

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनियाँ सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
हैप्पी होली

खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
हैप्पी होली

रंगो से भरी इस दुनिया में, रंग रंगीला त्यौहार है होली
गिले शिकवे भुलाकर खुशियां मनाने का त्यौहार है होली
रंगीन दुनिया का रंगीन पैगाम है होली
हर तरफ यहीं धूम है मची “बुरा ना मानो होली है होली”
हैप्पी होली

रंग रंगीला माहौल हो, अपनों का साथ हो
स्वादिष्ट पकवानो की मिठास पास हो
फिर देरी किस बात की करते हो यारो
उठाओ गुलाल और धमाल करो प्यारों
हैप्पी होली

रंगों की ना होती कोई जात
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात
हाथ से हाथ मिलाते चलो
होली है होली रंग लगाते चलो
हैप्पी होली

पिचकारी की आई बाज़ारों में बौछार
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार
बच्चों को होता त्यौहारों से प्यार
वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार
हैप्पी होली

रंगों के होते कई नाम
कोई कहे पीला कोई कहे लाल
हम तो जाने बस खुशियों की होली
राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली
हैप्पी होली

दिलो के मिलने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगो में डूब जाने का मौसम है
हैप्पी होली

होली के रंग मस्त बिखरेंगे
क्योंकि पीया के संग अब हम भी तो भीगेंगे
होली में इस बार और भी रंग होंगे
क्योंकि मेरे पीया मेरे संग होंगे
हैप्पी होली

गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में रंगने से पहले
होली के नशे में डूबने से पहले
हम आपसे कहते है
हैप्पी होली सबसे पहले

मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हैप्पी होली

खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए
दिन का उजाला शान बन के आए
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए
होली मुबारक हो

खा के गुजिया पीके भंग
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेले होली हम तेरे संग
हैप्पी होली

धुलंडी का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा
यही तो असली रंग है ज़िंदगी का
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा
हैप्पी धुलंडी

खुदा करे की इस बार धुलंडी ऐसी आए
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
हैप्पी धुलंडी

धुलंडी के रंग मस्त बिखरेंगे
क्योंकि पीया के संग अब हम भी तो भीगेंगे
धुलंडी में इस बार और भी रंग होंगे
क्योंकि मेरे पीया मेरे संग होंगे
हैप्पी धुलंडी