Condolence Messages in Hindi

हिंदी श्रद्धांजलि सन्देश

✐ श्री राम देवता होकर भी नियति के अन्दर बंधे रहे
उनके पिताजी श्री दशरथ की मृत्यु हुई
फिर हम तो इंसान हैं।
स्वयं को एवं परिवार जनों को संभालें।
ईश्वर उन दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दें।

✐ जब अपनें धरती से विदा लेते हैं तो दुःख होता है,
मगर सच यह भी है कि ये देंह नश्वर है,
हमें यही प्रार्थना करनी चाहिए कि,
जो पुण्यात्माँ आज हमारे बीच अनुपस्थित है,
भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें।

✐ जब हम अपने जीवन में अपने सबसे प्यारे व्यक्ति को खो देते हैं तो समय थमा हुआ सा प्रतीत होता है लेकिन यह जरुरी है कि आप खुद को व परिवार को संभालें और बाकी का कार्य हौसलों के साथ शुरू करें , ताकि उनकी आत्मा को सुकून मिले और वो स्वर्ग में शांति से विराजें।

✐ है आसमां को हसरतें हौसले आज़माने की,
मुमकिन है की तुम खुद को कभी अकेला पाओ,
याद बस यह रखना कि,
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये।

✐ हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे.
नियति के आगे किसी की नहीं चली है,
इस बार उसने एक दिव्यात्मा को अपने चरण में शरण दी है,
उस दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्राप्त हो।

✐ हालांकि कोई भी शब्द आपके दुःख को कम नहीं कर सकता,
लेकिन यह जान लें कि आप हर विचार और प्रार्थना,
में उनके बहुत करीब हैं।
ॐ शांति!

✐ हमारी गहरी संवेदनाएं हमारे विचार आपके और आपके परिवार के साथ हैं,
प्यारी यादों में आप हमारे विचारों और प्रार्थनाओं में हैं,
सबसे यादगार यादें आप की सोच और आपकी सहनशीलता है।
ईश्वर आपको स्वर्ग में स्थान दे।

✐ इस पृथ्वी पर हर वक़्त अरबों जीव जन्म लेते हैं और अरबों जीव शरीर त्याग देते हैं,
प्रकृति का अकाट्य नियम है की जो जीव जन्म लेता है उसी वक़्त उसके मृत्य का वक़्त भी निश्चित हो जाता है। इन शब्दों से आपको हौसला मिले, ॐ शांति!

✐ इन आँसुओं को बह लेने दीजिये,
दर्द में ये दवा का काम करते हैं,
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो,
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं,
लेकिन थोड़ा हौसला भी रखें
परिवार जनों को संभालें।
ॐ शांति!

✐ उनका प्यार हमेशा हमारी यादों में रहेगा,
हम आपके हालिया नुकसान के बारे में बहुत दुखी हैं,
वे आज भी सूक्ष्म रूप से हमारे बिच मौजूद हैं,
उनका आशीष आप और आपके परिवार पर सदैव है।
ॐ शांति!

✐ दुख कितना भी बड़ा क्यों न हो,
धर्य और संतुलन रखिए ,
जीवन की एक सच्ची कहानी है,
मृत्यु एक दिन सबको आनी है,
जाने वाले कभी नहीं आते,
जाने वालों की याद आती है,
स्वयं को संभाले और विश्वास करें,
की समय आपको हारने नहीं देगा।

✐ बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के लिए खिलता है,
भगवान तो सिर्फ उन्हे अपने पास बुलाता है,
जो उसे सबसे प्यारा लगता है।

✐ पिता को खोने का दर्द बहुत असहनीय होता है,
इस दुख के समय में हम आपके साथ है,
जिनकी ऊँगली पकड कर आप बड़े हुए है,
उनके जाने से जो दर्द होता है,
भगवान आपको हिम्मत दे,
यह दुःख उन सभी लोगों के लिए है जो उन्हें जानते हैं,
उनकी आत्मा को शांति मिले।

✐ यह बिछड़न कठिन है लेकिन ये शास्वत भी है,
यह हमारे प्रिय (नाम) के दिलों में केवल शाश्वत स्मृति है,
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

✐ ज़िन्दगी में खुशियाँ रहें,
हर शख़्स की यही कोशिश होती है,
लेकिन एक निश्चित वक़्त के बाद,
परिवर्तन होता ही है,
इस परिवर्तन के क्षण में ईश्वर आपको शक्ति दे।

✐ होनी को कौन टाल सकता है,
प्रकृति के सामने हर जीव-निर्जीव बेबस है,
आपके पिताजी की आत्मा को शांति मिले,
ईश्वर इस दुख की घड़ी में आपको धैर्य तथा शक्ति दे।

✐ भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ ना कुछ छुपा होता है,
हो सकता है , कि इस बार उसने आपके पिता के लिए फैसला किया हो,
कि वह स्वर्ग में आराम कर सके,
भगवान आपके पिता जी की आत्मा को शांति दे।

✐ आपके पिता जी हमेशा आपके बारें में गर्व से बात करते थे,
उनके जीवन के संघर्षो को में जानता हूँ,
आपके पिता जी मेरे अजीज मित्र थे,
मित्रता में ऐसा दिन देखना हो ऐसी कभी कल्पना भी नहीं की थी,
भगवान उनको अपने चरणों में सर्वोत्तम स्थान दें।

✐ उनके जाने का दुःख जितना आपको है,
उतना शायद ही किसी को हो,
परन्तु दुःख की इस घड़ी में,
आप स्वयं को कमज़ोर न समझिये,
हम सब आपके साथ हैं,
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

✐ बेटा तुम्हारे पिता मेरे सबसे चहेते मित्र थे,
हमने जीवन की अनगिनत बातों पर चर्चाये की,
पर कभी इस बारें में बात नहीं की, की एक के जाने के बाद दूसरा क्या करेगा,
बेटा तुम्हारे पिता एक सच्चे दोस्त थे। जिसने हमेशा मेरा साथ हर कठनाई में दिया,
अपने पिता की तरह अपने परिवार जनों को संभालना,
भगवान आपके पिता जी के आत्मा को अपने चरण में शरण दे।

✐ मुझे ज्ञात नहीं की आपके इस दर्द को कैसे ठीक किया जाए लेकिन काश हम एक अंश भी आपके दुःख, को बटा सके। आप हिम्मत रखें अब आप ही नींव हैं और नींव को हमेशा मजबूत होना चाहिए।

✐ हम ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं,
कि आपकी माँता को स्वर्ग में स्थान मिलें,
आपके लिए दिल से प्रार्थना है की स्वयं का और परिवार का ख्याल रखें,
वह एक अद्भुत महिला थीं। उनको शांति मिले ॐ शांति।

✐ यह खबर सुनने के बाद ह्रदय द्रवित हो चूका है मेरे आंसू रुक नहीं रहे हैं,
लेकिन नियति के सामने देवों की भी नहीं चलती,
आप स्वयं को एवं परिवार को संभालें,
आपकी माता जी की आत्मा को शांति मिले,
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।

✐ अच्छे लोगों को भगवान सचमुच अपने पास ही रखना चाहते हैं,
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और,
आपको धैर्य तथा शक्ति प्रदान करें,
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं।

✐ हालांकि कोई शब्द उनके व्यक्तित्व को उजागर नहीं कर सकता
और कोई शब्द आपके दुःख को बयां नहीं कर सकता
आप स्वयं को बिलकुल भी अकेला न मानें
आप हमारें हर विचार और प्रार्थना में बहुत करीब हैं।

✐ हमारी जीवन की पहली शिक्षक होती है माँ,
और उनके जाने से जो दर्द होता है,
उसे सारी ज़िन्दगी नहीं भूला जा सकता,
लेकिन अब जिम्मेदारी आप पर है की आप स्वयं को एवं परिवार जनों को संभालें,
ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें।

✐ आपकी माता जी ईश्वर की रूप थीं,
और अब ईश्वर में ही विलीन हो गयीं,
उनके आदर्शों पे चलना अब हम सबका काम हैं,
अगर हम इस दुःख की घडी में उनको खुशियां भरी विदाई दें,
तो उन्हें सुकून मिलेगा। ॐ शांति

✐ किसी के चले जाने से बड़ा कोई अन्य दुःख नही हो सकता लेकिन,
लेकिन इस भवबंधन से कौन बच सका है,
इस दुःख की घडी में इन शब्दों के द्वारा आपके दुःख को कम करने की,
ये हमारी नगण्य कोशिश है,
आप के ऊपर जवाबदारियाँ बढ़ गयी हैं आप हिम्मत रखें।
ॐ शांति।

✐ फूलो जैसी ज़िंदगी से वो अभिमान के साथ चली गयीं,
आज वों स्वर्ग से हमें देख रहीं हैं और कह रहीं हैं की,
उठों ! और स्वयं को सम्भालों ,
कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ो ! ये शरीर नश्वर है,
इसे सद्कार्यों में लगाओं,
ईश्वर आपको इस दुःख की घड़ी में धैर्य की शक्ति दे,
भगवान उन दिवंगत आत्मा को शांति दें।

✐ दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे.

✐ होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं.
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे.

✐ बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं.

✐ मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें.

✐ हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.

✐ इस दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर
से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शन्ति दें.

✐ जीवन की यह एक सच्ची कहानी हैं,
मृत्यु एक दिन सबको आनी हैं.

✐ अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं.

✐ उनके (व्यक्ति का नाम) निधन से गहरा दुःख हुआ.
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को संबल प्रदान करें.

✐ ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें.

✐ भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
भावभीनी श्रद्धांजलि – ॐ शान्ति

✐ उनके निधन का समाचार एक अव्यक्त
रिक्तता के वास्तविक आभास जैसा हैं.
ईश्वर पूज्य श्री —- को अपनी कृपाछाया
में शांतिपूर्ण स्थान प्रदान करें.
ॐ शांति ॐ

✐ वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे,
मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में
फिर ना कभी लौट कर आयेंगे.
भावभीनी श्रद्धांजलि
ॐ शांति ॐ

✐ ॐ शांति ॐ
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.

Leave a comment