दशहरा शुभकामना संदेश

शांति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर राम को आना होगा
दशहरे की हार्दीक शुभकामनायेँ।

बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश.
दशहरे की हार्दीक शुभकामनायेँ।

हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेल
कभी ना आये कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
विशिंग यू हैप्पी दशहरा

हर पल हो आपका जीवन सुनहरा
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा
रहे आप कही भी इस जहां में
मुबारक हो आपको यह पावन पवित्र दशहरा

बुराई पर अच्छाई की जीत
झूठ पर सच्चाई की जीत
अहम् ना करो गुणों पर
यही हैं इस दिवस की सीख
विजयदशमी की शुभकामनायें

असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार
विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को
हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं…
ईश्वर आपको नई ऊंचाइयां दे।

आप सभी को दशहरा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ!
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप व आपका परिवार सदैव सुख समृद्ध खुशहाल रहे!

अधर्म पर धर्म की जीत,
अन्याए पर न्याय की विजय,
बुराई पर अच्छाई की जय जय कार,
यही है दशहरे का त्यौहार ..
दशहरे की शुभकामनायें.

बुराई का होता है विनाश,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
यही है दशहरे का त्यौहार
विजयदशमी की शुभकामनायें.

अधर्म पर धर्म की विजय
असत्य पर सत्य की विजय
बुराई पर अच्छाई की विजय
पाप पर पुण्य की विजय
अत्याचार पर सदाचार की विजय
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय
अज्ञान पर ज्ञान की विजय
रावण पर श्रीराम की विजय
के प्रतीक पावन पर्व
विजयादशमी की हार्दीक शुभकामनायेँ।

दशहरे की आपको,
पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।
दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है।
आप भी हर पथ पर विजयी हों, यही भगवान से हमारी मंगल कामना है।
दशहरे की हार्दीक शुभकामनायेँ।

नवरात्रि शुभकामना संदेश

माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से
बल ,
बुद्धि ,
ऐश्वर्या ,
सुख ,
स्वास्थ्य ,
शान्ति ,
यश ,
निरभीखता ,
सम्पन्नता , प्रदान करें।

कभी ना हो दुखों का सामना …
पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले।
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।
शुभ नवरात्री।

देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।
शुभ नवरात्रि.

हर पल ख़ुशी कदम चूमे
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुःख से सामना
यही है आपको नवरात्रि की शुभकामना

कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार

माँ की शक्ति का वास हो
संकटों का नाश हो
हर घर में सुख शांति का वास हो
जय माता दी
हैप्पी नवरात्रि

लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
नवरात्रि की शुभकामनाएं

बाजरे की रोटी, आम का अचार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चंदा की चांदनी, आपनों का प्यार
मुबारक हो आपको, नवरात्रि का त्यौहार

माँ दुर्गा आई आपके द्वार
करके आई माता 16 श्रृंगार
आपके जीवन में न आये कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार
हैप्पी नवरात्रि

नवरात्रि संदेश

N = Nav Chetna | नव चेतना
A = Akhand Jyoti | अखंड ज्योति
V = Vighna Nashak | विघ्न नाशक
R = Ratjageshwari | रत्जगेश्वरी
A = Anand Dayi | आनंद दई
T = Trikal Darshi | त्रिकाल दर्शी
R = Rakhan Karti | राखन कारती
A = Anand Mayi Maa | आनंद मई माँ
यह नवरात्रि आपके जीवन में प्रकाश का दीप जलाए
आपको मेरी ओर से नवरात्रि की ढ़ेरो शुभकामनायें

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि.

माँ दुर्गे,
माँ अंबे,
माँ जगदांबे,
माँ भवानी,
माँ शीतला,
माँ वैष्णो,
माँ चंडी,
माता रानी
मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करे.
जय माता दी.

दिल मेरा झूमे माता के दरबार में
मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में
अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या
क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ की दया.
हैप्पी नवरात्रि

माता न मैं पैसा चाहूँ
न मैं चाहूँ तुमसे ऊँचा पद
बस मुझको अपना प्यार देना माँ
आशीर्वाद मिले तेरा है मेरी ये हद
शुभ नवरात्रि

जग सारा है माँ तेरे चरणों में
रखना सदा हमे अपनी शरण में
सर पर हम रखें चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं माता के फूल
शुभ नवरात्रि

चारों और है छाया अँधेरा
कर दे माँ रोशन जीवन मेरा
तुझ बिन कौन यहाँ है मेरा
तू जो आये सामने हो जाये सवेरा
शुभ नवरात्रि

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
नवरात्रि की शुभकामनाएं

जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति के आधार है माँ
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ
जय माता दी
हैप्पी नवरात्रि

सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
हैप्पी नवरात्रि

नव दीप जले
नव फूल खिले
रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहे
हैप्पी नवरात्रि

आया है माँ दुर्गा का त्यौहार
माँ आप और आपके परिवार
पर सदा अपनी कृपा बनाये रखे
यही है दुआ हमारी
आपको नवरात्रि के पावन अवसर पर
बहुत बहुत बधाई

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ नवरात्री

नवरात्रि शायरी

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
जय माता दी

माँ की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता हैं
जो भी जाता है माँ के दरबार में
कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं।
शुभ नवरात्री

पग पग में फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है नवरात्री की शुभकामना
जय माता दी

चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी
हैप्पी नवरात्रि

शेरों वाली मैया के दरबार में
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते हैं
शरण में ले लिए जाते हैं
हैप्पी नवरात्रि

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम है उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ नवरात्रि

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
नवरात्रि की शुभकामनाएं

जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
हम सब की रक्षा की अवतार हैं माँ
हैप्पी नवरात्रि

माँ की आराधना का यह पर्व है
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ नवरात्रि

दूर की सुनती है
माँ पास की सुनती है
माँ तो आखिर माँ है
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं।
हैप्पी नवरात्रि

माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
शुभ नवरात्री

श्रद्धा भाव कभी कम ना करना
दुःख में हँसना गम ना करना
घट-घट की माँ जानन हारी
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी
शुभ नवरात्री

Navratri Wishes

May Mata Bless You
On this auspicious day Of Navratri,
And May On this Festive Season Dhan,
Yash And Samriddhi come your way
Happy Navratri

May you receive the blessings of good fortune
from Goddess Durga on this Navratri and always.
Sending my warmest wishes for a happy Navratri!

May the compassionate goddess continue to restore your energy and guide you towards your highest good.
Happy Navratri.

Sending my good wishes to you and your family for a happy and prosperous navratri!
May the spirit of Navratri fill your home and heart with loads of joy and happiness.
Happy Navratri!

May maa Durga empower you and your family with her nine
Swaroopa of name, fame,
Health, wealth, happiness,
Humanity, education, bhakti & shakti
HAPPY NAVRATRI

Godess Durga Is An Embodiment Of Shakti
Who Has Overcome The Evils Of The World.
This Navaratri, Invoke Her Blessings And
Power To Overcome Problems In Life.
Wish You All A Happy Navaratri

Goddess Durga is always there to protect you,
let her guidance show you the way in the darkest moments,
and her wishes be always by your side.
Have a Happy Navratri

May Navratri bring good luck and good health to you.
May the auspicious festival add more sparkle to your life
and well as that of your loved ones.

May Goddess Durga rid you of all the problems in life.
This Navratri onwards, may there only be happiness in your life.
Wishing you a happy Navratri

We salute you Mother Nature in both –
your benign (Annapurna) and
destructive (Kaali) aspects.
May your blessings shower on us always.

This Navratri Light The Lamp Of…
Happiness, Prosperity And Knowledge
Happy Navratri

N = Nav Chetna
A = Akhand Jyoti
V = Vighna Nashak
R = Ratjageshwari
A = Anand Dayi
T = Trikal Darshi
R = Rakhan Karti
A = Anand Mayi Maa
May Nav Durga
bless you always.
Wish you and your family
A Very Happy Navratri.

May Your Family Be Blessed With
Love, Grace And ProsperityOf Goddess Durga.
Let Us Share Our Joy And Fun.
Wish You A Happy Navratri

Wishing you fantastic nine nights of devotion, spirituality, and happiness.
May Maa shower her choicest blessings over you.
Happy Navratri!

Maa Durge,
Maa Ambe,
Maa Jagdambe,
Maa Bhawani,
Maa Sheetla,
Maa Vaishnao,
Maa Chandi,
Mata Rani meri aur apki manokamna puri karey.
JAI MATA DI.

May the divine presence bring elegance to your life this Navratri and Mata Rani bless you with everything you need.
Happy Navratri!

It’s the blessing time of the year, the nights of Dandiya and Garba are here again!…..
Hope Mata Rani bless you and you have a blissful Navratri!!

Navratri brings with it joy, love, and merriment.
May Goddess Durga shower her blessings on you and family.
Happy Navratri!

दुर्गा अष्टमी शुभकामना संदेश

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ दुर्गा अष्टमी

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

दिल मेरा झूमे माता के दरबार में
मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में
अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या
क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ की दया.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामना

हर पल ख़ुशी कदम चूमे
दुर्गा अष्टमी में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुःख से सामना
यही है आपको दुर्गा अष्टमी की शुभकामना

माँ दुर्गा आई आपके द्वार
करके आई माता 16 श्रृंगार
आपके जीवन में न आये कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

माता तेरे 9 रूप से है 9 भुजाएं
1 से मिले बल
2 दे बुद्धि
3 से मिले ऐश्वर्य
4 दे हमें सुख
5वीं भुजा देती स्वास्थ्य
6 देती भक्ति
7 देती है अभिजीत
8 भुजा है देती निर्भीकता
9 करे सम्पन्नता प्रदान

होकर सिंह पर सवार माता आई है
था हमें इंतज़ार वो घड़ी आई है
कोई गम ना आये आपकी जिंदगी में
खुशियाँ नसीब हो आपकी जिन्दगी में
दुर्गा अष्टमी की बधाई

जन्म-जन्म हाथ सर पर आपका रहे
जीवन में मेरे सदा सुख की धारा बहे
सुहाना प्यारा पर्व माँ का आया है
हमारे लिए हजारों खुशियाँ लाया है
दुर्गा अष्टमी की बधाई

क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी है जाते
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक बधाई

सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

है चारों और माता के चर्चे हजार
आओ सब मिलकर चलें दरबार
किरपा माँ की हम पर होने लगी
जंगमग ज्योति माँ तेरी जगने लगी
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

जग सारा है माँ तेरे चरणों में
रखना सदा हमे अपनी शरण में
सर पर हम रखें चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं माता के फूल
शुभ दुर्गा अष्टमी

चारों और है छाया अँधेरा
कर दे माँ रोशन जीवन मेरा
तुझ बिन कौन यहाँ है मेरा
तू जो आये सामने हो जाये सवेरा
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

लाल रंग से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें नन्हें कदमोंसे माँ आये आपके द्वार
मुबारक हो आपको
दुर्गा अष्टमी का त्यौहार

माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं