Lal Bahadur Shastri Jayanti Shayari

लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर शायरी

शास्त्री जी जैसे आदर्श नेता को नमन करते है
इनके जन्मदिन पर हम हृदय से नमन करते है

भारत माँ के लाल, जिसकी बहादुरी पर सबको नाज है
ऐसे ही लाल बहादुर शास्त्री जी की जरूरत भारत को आज है

जो हैं भारत माता के सच्चे लाल
भारत रत्न जिनका अभिमान
आज मनाओ उनकी जयंती
दिलाया जिन्होंने हमें सम्मान

लाल बहादुर शास्त्री भारत के लाल है
उनके किये हुए हर काम कमाल हैं

प्रधानमंत्री बनकर भारत का
जिन्होंने देश को नई उड़ान दिया
याद रहे सदा उनका योगदान
उपकार हम पर है महान किया

शास्त्री जी जैसे आदर्श नेताओं का मनन करते है
इनके जन्मदिन पर इनको हृदय से नमन करते है

शत शत नमन है भारत के लाल को
जिसने देशहित को ही अपना लक्ष्य बनाया
जिनके अडिग -अटल निर्णयों से
देश अग्रसर हो पाया

भारत के लाल, जिसकी बहादुरी पर सबको नाज हैं
ऐसे शास्त्री जी की जरूरत देश को आज हैं

देश प्रेम के प्रबल बेग से
राजनीति में प्रवेश लिया
भारत की एकता और अखंडता के लिए
जय जवान , जय किसान का
अटल संदेश दिया।

2 अक्टूबर शास्त्री जी का जन्मदिन, सबके लिए एक पर्व हैं
ऐसे वीर सपूत पर तो भारत माता को भी गर्व हैं

जिनके ही दृढ़ अनुशासन से
वह ‘पाक’ हिन्द से हारा था
“जय जवान जय किसान”
यह इनका ही तो नारा था

Leave a comment