Parshuram Jayanti Shayari

परशुराम जयंती शायरी

अंगारे नहीं फौलाद है हम
परशुराम की औलाद है हम
ब्राह्मण वंश के हम चीते हैं
जो खुद के जिगर पर जीते हैं
जय श्री परशुराम

परशुराम है प्रतीक प्यार का
राम है प्रतीक सत्य सनातन का
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

आओ सब मनाये परशुराम जयंती
लेकर प्रभु का नाम करे गुणगान
माँगे आशिष परमेश्वर से जप कर उनका नाम
जय परशुराम

गुरु है वो करण के
अंतर जाने आनंत और मरण के
नमन करता सारा संसार जिसे
बने जल भी अमृत उनके चरण के
हैप्पी परशुराम जयंती

शस्त्र और शास्त्र दोनों ही हैं उपयोगी
यही पाठ सिखा गए हैं हमें योगी
जय श्री परशुराम
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

ब्राह्मण बदलते हैँ तो नतीजे बदल जाते हैँ
सारे मंजर, सारे अंजाम बदल जाते हैँ
कौन कहता है परशुराम फिर नहीं पैदा होते
पैदा तो होते है बस नाम बदल जाते हैँ
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

Leave a comment