Happy Ramadan Wishes

All I wish that on this holy month your heart and home be filled with all the blessings of Almighty.
Happy Ramadan.

I wish that the spirit of Ramadan enlighten your heart and help you clearly judge between truths and false, or right and wrong.
Ramadan Mubarak.

I wish Allah bless you with a happy Ramadan and usher upon your life with peace, health, and prosperity.

Sending heartily wishes on this holy month that May God blesses you with pleasure and fill your home with His gracefulness.
Ramadan Mubarak.

I wish you a very happy Ramadan. May Almighty ease all your sufferings and open a new door to success!

Happy Ramadan. Wishing a blessed Ramadan that will inspire you with courage and strength that will help you to win every challenge of life!

Ramadan Kareem. May this holy month bless you and your family with togetherness and happiness and all your good deeds, prayers and devotions get acceptance by Allah Almighty!

Welcome the month of Ramadan with the heart filled with peace, harmony and joy. May the divine blessings of Allah protect and guide you.

Sending wishes on this holy month that may Allah always bless you and your family with joys, togetherness and happiness. Happy Ramadan.

May the holy spirit of the month of Ramadan spark in your heart always and guide you to walk through your life. Ramadan Mubarak.

Wishing you a happy Ramadan. May God bless your path with knowledge and light that will help to enlighten your heart!

Wish you to have a blissful Ramadan. May the Rahmat of Almighty Allah shine upon you and your family always!

Ramadan Mubarak. May the blessings of Ramadan pour your life with happiness, togetherness and triumphs and shine with the divine blessings of Allah!

Happy Ramadan to everyone. May the blessings of the month Ramadan be on all of us and may Allah grant our prayers and fasts!

I wish this Ramadan, you are gifted with blessings of Allah and many treasured moments of joy! Ramadan Mubarak!

सुप्रभात अनमोल सुविचार

सुप्रभात
अगर स्वभाव रखना है तो
उस दीपक की तरह रखो,
जो बादशाह के महल में भी
उतनी ही रोशनी देता है,
जितनी की किसी गरीब की झोपड़ी में…

प्रातः प्रणाम
इतनी मेहरबानी मेरे ईश्वर बनाये रखना,
जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना।
ना दुखे दिल किसी का मेरे शब्दों से,
इतना रहम तू मेरे भगवन मुज़पे बनाये रखना।?

2 पल की है जिंदगी,
इसे जीने के 2 उसूल बना लो,
रहो तो फूलो की तरह और
बिखरों तो खूश्बू की तरह
हँसते रहो… हँसाते रहो…
स्वस्थ रहो.. मस्त रहो…
सुप्रभात मित्र

सुप्रभात
जहाँ सूर्य की किरण हो,
वही प्रकाश होता है;
जहाँ भगवान के दर्शन हो,
वही भव पार होता है;
जहाँ संतो की वाणी हो,
वही उद्धार होता है और;
जहा प्रेम की भाषा हो,
वही परिवार होता है।

गुजरी हुई जिंदगी को
कभी याद ना कर
तकदीर में जो लिखा है
उसकी फरियाद ना कर
जो होगा वो होकर रहेगा
तु कल की फिकर में
अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर
हंस मरते हुए भी गाता है और
मोर नाचते हुए भी रोता है.
ये जिंदगी का फंडा है
दुखो वाली रात नींद नहीं आती
“और” खुशी वाली रात कौन सोता है
सुप्रभात शुभ दिन

ईश्वर के न्याय की चक्की धीमी जरूर चलती है
पर पीसती बहुत बारीक है!
भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह,
बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह…
सुप्रभात

परमात्मा शब्द नही जो तुम्हे
किताब में मिलेगा..
परमात्मा मूर्ति नही जो तुम्हे
मंदिर में मिलेगा..
परमात्मा इंसान नही जो तुम्हे
समाज में मिलेगा..
“परमात्मा तुम स्वंय हो जो तुम्हे..
अपने भीतर मिलेगा”
सुप्रभात

दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा,
“प्रेम” और “स्नेह” का होता है ..!
जो जमीन पर नहीं,
दिलों में उगता है ..!!
“राहत” भी अपनों से मिलती है, “चाहत” भी अपनों से मिलती है ..!
अपनों से कभी रूठना नहीं,
क्योंकि,”मुस्कुराहट” भी सिर्फ,अपनों से मिलती है ..!!
सुप्रभात शुभ दिन

परखता तो वक्त है, कभी हालात के रूप मे, कभी मजबूरीयों के रूप मे,
भाग्य तो बस आपकी काबिलियत देखता है !
जीवन में कभी किसी से, अपनी तुलना मत करो,
आप जैसे है, सर्वश्रेष्ठ है ।
सुप्रभात शुभ दिन

“क्षमा” कितनी खुशनसीब है
जिसे पाकर लोग अपनों को याद करते है,
“अहंकार” कितना बदनसीब है
जिसे पाकर लोग अक्सर अपनों को ही भूल जाते है..
☀सुप्रभात☀

अगर किसी परिस्थिती के लिए
आपके पास सही शब्द नहीं हैं ..
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये.
शब्द उलझा सकते हैं …
पर मुस्कराहट हमेशा
काम कर जाती है …!!!
Keep Smiling
सुप्रभात
आज का दिन शुभ हो

जिवन मे दो ही नियम है
मित्र सुख मे हो तो आमंत्रण के सिवा जाना नही !
मित्र मुसीबत मे हो तो आमंत्रण का इतजार करना नहीं ..
सुप्रभात

*कस्तूरी*
जब धन कमाते हैं
तो घर में “चीजें” आती हैं,
लेकिन.,
जब कीसी की दुआयें कमातें हैं
तो धन के साथ
“खुशी”, “सेहत” और “प्यार”
भी आता है…
*सुप्रभात दोस्तों …*

स्वयं को माचिस की तिल्ली ना बनाएं
जो थोडा सा घर्षण लगते ही सुलग उठे
स्वयं को वो शांत सरोवर बनाएं
जिसमें अगर कोई अंगारा भी फेंके
वो भी शांत हो जाए।
।।सुप्रभात।।।।जयश्रीकृष्ण।।

अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार और अच्छे विचार जिसके पास होते हैं
उसे दुनिया की कोई भी ताक़त हरा नहीं सकती..!! सुप्रभात

मन की आंखो से
प्रभु का दीदार करो…
दो पल का है अन्धेरा
बस सुबह का इन्तजार करो…
क्या रखा है आपस के बैर मैं
छोटी सी है ज़िंदगी बस…
हर किसी से प्यार करो….!
सुप्रभात

फूलो की तरह मुस्कुराते रहिये … 🙂
भंवरों की तरह गुनगुनाते रहिये …
चुप रहने से रिश्ते भी उदास हो जाते है …
कुछ उनकी सुनिये कुछ अपनी सुनाते रहिये …
भूल जाइये शिकवे शिकायतों के पलों को …
और …
छोटी छोटी खुशियों के मोती लुटाते रहिये .
जय श्री कृष्णा

नयी सुबह के हिंदी सुविचार

हर सुबह एक नयी शुरुआत है, एक नया आशीर्वाद,
एक नयी आशा। ये एक परफेक्ट दिन है
क्योंकि ये भगवान का उपहार है।
गुड मोर्निंग

हर दिन जागिये और जीवन के लिए आभारी रहिये।

हर दिन शुरुआत के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन होता हैं.

हर सुबह एक नई ताजगी लेकर आती हैं, हमें भी उसी ताजगी के साथ कुछ नया करना चाहिए.

हर सुबह की शुरुआत अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखकर करों.

सुबह खिले हुए फूलों को देखना, चिड़ियों की चहचहाहट सुनना, सूर्य की किरणों के साथ ताजें हवा को महसूस करना, हमें अंदर से उत्साहित करते हैं.

जैसे सूर्य की आने से पहले उसकी किरणें अंधकार का नाश कर देती हैं उसी तरह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में भी दुखों का नाश हो.

सूर्य की पहली किरण ख़ुशी दे आपको, दूसरी किरण प्यारी हंसी दे आपको और तीसरी किरण अच्छा स्वास्थ और तरक्की दे.

सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं…
सूरज को करें वेलकम…..तैयार हो जाएं…
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!

हर सुबह आपकी कहानी में एक नया पेज शुरू कर देती है। आज इसे महान बनाएं।

हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है। लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है। इसलिए, होप फॉर द बेस्ट ! गुड डे एंड गुड लक।

खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का
जिसके बिना… ये दिन है अधूरा!

जब आप सुबह उठें, सोचिये ज़िंदा होना कितना बड़ी बात है – आप साँसे ले सकते हैं, सोच सकते हैं, खुशियां मना सकते हैं, प्रेम कर सकते हैं।

गुड मोर्निंग हिंदी छोटे सुविचार

सेल्फी नहीं पर कभी किसीका दर्द खीच सको तो कोशिश करना, दुनिया तो क्या खुद ईश्वर भी उस तस्वीर को Like करेंगे !!
गुड मोर्निंग

जिन्दगी हमेशा आपको दूसरा मौका देती हैं उसे “कल” कहते हैं.

सूर्य बोलते नही उनका प्रकाश परिचय देता हैं ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोले, अच्छे कर्म करते रहे वही आपका परिचय देंगे.

जैसे सूर्योदय होने से अन्धकार दूर हो जाता हैं वैसे ही मन की प्रसन्नता से सारी बाधाएं शांत हो जाती हैं
– Good Morning

जिन्हें ख्वाब देखना पसंद हैं उन्हें राते छोटी लगती हैं और जिन्हें ख्वाब पूरा करना अच्छा लगता हैं उन्हें दिन छोटा लगता हैं.

सेवा करने की शिक्षा हमे सूर्य से लेनी चाहिए जो हमेशा बिना किसी छुट्टी के, बिन किसी भेदभाव के इस संसार को रोशन करता रहता हैं.

हर रोज जब आप उठें, आइना देखें और खुद के एक अच्छी मुस्कान दें। मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है।

उस जीवन से प्रेम करो जिसे तुम जी रहे हो, उस जीवन को जियो जिससे तुम प्रेम करते हो।

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।

ये मायने नहीं रखता कि तुम्हारी ज़िन्दगी कितनी अच्छी या बुरी है, हर सुबह उठो और शुक्रगुज़ार रहो कि तुम अब भी ज़िंदा हो।

कुछ भी असंभव नहीं है जब भगवान आपकी तरफ हो।

सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं…
सूरज को करें वेलकम…..तैयार हो जाएं…
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!

अगर तुम अपने सपनो को साकार करना चाहते हो तो पहली चीज जो करनी है वो है जागना।

एक छोटा सा कदम एक महान सफर की शुरुआत हो सकता है।

शुभ प्रभात हिंदी शायरी

सुबह सुबह सूरज का साथ हो ,
परिंदों की आवाज हो ,
हाथ में चाय और यादो में आप हो ,
उस खुश नुमा सुबह की क्या बात हो .
गुड मॉर्निंग
शुभ प्रभात

जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका…
शुभ प्रभात…!

उदास होने के लिए उम्र पड़ है,
नजर उठाओ सामने जिंदगी खड़ी है,
अपनी हँसी को होटो से न जाने देना,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है..
शुभ प्रभात

खुद पे भरोसा है तो, खुदा तेरे साथ है,
अपनों पे भरोसा है तो हर दुआ तेरे साथ है,
ज़िन्दगी से हार मत जाना,
ज़माना हो न हो, ये दोस्त का प्यार तेरे साथ है…
शुभ प्रभात दोस्त

“सुबह सुबह की खूबसूरत किरणें कहने लगी मुझे,
जल्दी से बाहर तो देखो मौसम कितना प्यारा है;
मैंने भी कह दिया, थोड़ी देर रुक जाओ,
पहले उसको मैसेज तो कर लूँ जो मुझे जान से प्यारा है।
सुप्रभात!”

शुभ प्रभात
सुबह सुबह ज़िन्दगी कि शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो खास होती है;
हंस के प्यार से अपनों को शुभ दिवस बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप हि साथ होती हैं !

पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं;
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं;
हो जायें आप भी इनमें शामिल;
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है;
शुभ प्रभात

फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी,
मुस्कुराके गम भुलाना ज़िन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशिया मनाना भी ज़िन्दगी…
शुभ प्रभात..!

छोटीसी जिंदगी है हँस के जियो
भूला के गम सारे दिल से जियो
अपने लिये ना सही अपनों के लिये जियो
शुभ प्रभात

फूलो की तरह महकते रहो,
तारों की तरह चमकते रहो,
नसीब से मिली हुई जिंदगी मे,
हसो ओर हसाते रहो.
शुभ प्रभात

इन ताज़ी हवाओं में फूलों की महक हो;
पहली किरण में पंछियों की चहक हो;
जब भी खोलो आप अपनी पलकें;
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
शुभ प्रभात

शुभ प्रभात अनमोल सुविचार

“फलदार पेड़ और गुणवान व्यक्ति ही झुकते है,
सुखा पेड़ और मुर्ख व्यक्ति कभी नहीं झुकते ।
कदर किरदार की होती है … वरना…
कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है..!!“
शुभ प्रभात

शुभ प्रभात
ईस कर्मभूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना पडता हैं।
भगवान सिर्फ लकीरें देते हैं,
रंग हमें ही भरने पडते हैं।।

दुख में स्वयं की एक अंगुली ही आंसू पोछती है
जबकि सुख में दसों अंगुलियां ताली बजाती है;
जब आपका शरीर ही ऐसा करता है
तो दुनिया से क्या गिला_शिकवा करना…!!
शुभ प्रभात !!

खुश रहना मतलब यह नहीं की सबकुछ ठीक है,
इसका मतलब यह हैं की
अपने दुखों से ऊपर उठकर जीना सिख लिया हैं।
शुभ प्रभात शुभ दिन

शुभ प्रभात
मन को समझनेवाली ‘माँ ‘और भविष्य पहचाननेवाला ‘पिता’
यही इस दुनिया के एकमात्र ज्योतिषी है !!

ज़िन्दगी में खोये पल को ला नहीं सकते
मगर हौसलें or विश्वाससे
आने वाले हर पल को खुबसूरत बना सकते हैं !!!
शुभ प्रभात

आनंद का क्षण और अन्न का कण कभी मत छोड़िये
जहाँ मिले, जब मिले, जैसा मिले, जितना मिले लेते रहिये।
शुभ प्रभात

जिसकी सोच मे आत्मविश्वास की महक है उसके इरादो मे हौसले की मिठास है,और जिसकी नीयत मे सच्चाई का स्वाद है,उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है
शुभ प्रभात

मेरे गुरु कहते है …मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता
हिम्मत वालो का इरादा कभी अधुरा नहीं होता
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता ..
शुभ प्रभात

शुभ प्रभात
आजकी प्यारी बात
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी स्माइल करे
तो जितनेवाला अपनी जीत की खुशी खो देता है
स्माइल का यही रहस्य है
शुभ दिवस

आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो!!
ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है!!
जिन्दगी एक हसीन ख्वाब है….
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये!
शुभ प्रभात

अहँकारी व्यक्ति, कभी क्षमा नहीं माँग सकता,
कमजोर व्यक्ति, कभी क्षमा नहीं कर सकता ।
क्षमा माँगना, नम्र व्यक्ति का गुण है,
और क्षमा करना शक्तिशाली व्यक्ति का गुण ।
आपका दिन शुभ हो

जो निखर कर बिखर जाए वो “कर्तव्य”है और..
जो बिखर कर निखर जाए वो “व्यक्तित्व “है..!!
वक़्त आपका है ? चाहो तो सोना बना लो ?
और चाहो तो सोने में गुज़ार दो….
दुनिया आपके “उदाहरण” से बदलेगी…
आपकी “राय” से नहीं !!
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो

गुड मोर्निंग हिंदी सुविचार

“ईश्वर के हर फेसले पे खुश रहो”
क्युकि
“ईश्वर वो नही देता जो आपको अच्छा लगता है”
बल्की
“ईश्वर वो देता हे जो आपके लिये अच्छा होता है।
Good Morning

आशाएं ऐसी हो जो- मंज़िल तक ले जाएँ,
मंज़िल ऐसी हो जो- जीवन जीना सीखा दे,
जीवन ऐसा हो जो- संबंधों की कदर करे,
और संबंध ऐसे हो जो- याद करने को मजबूर करदे ।..
Good Morning

ऐ सूर्य देव मेरे अपनो को यह पैगाम देना;
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना;
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को;
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।।
Good Morning

“चलते रहे कदम दोस्तों किनारा जरुर मिलेगा.
अन्धकार से लड़ते रहे सवेरा जरुर खिलेगा.
जब ठान लिया मंजिल पर जाना,
रास्ता जरुर मिलेगा.ए राही न थक, चल..
एक दिन समय जरुर फिरेगा।”
Good Morning

लाख टके की बात
कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं
हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है
जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है यहॉं,
तुझे गिरना भी खुद है और सम्हलना भी खुद है..
Good Morning Everyone…

“तेरा मेरा”करते?? एक दिन चले जाना है……..
जो भी कमाया ? यही रह जाना है।
कर ले कुछ अच्छे कर्म, साथ यही तेरे आना है।
रोने से तो “आंसू”भी पराये हो जाते हैं
लेकिन” मुस्कुराने “से पराये भी अपने हो जाते हैं …
मुझे वो रिश्ते पसंद है, जिनमें “मैं” नहीं “हम“ हो।
Good Morning

*सुंदरता हो न हो*
*सादगी होनी चाहिए*
*खुशबू हो न हो**महक होनी चाहिए*
*रिश्ता हो न हो**बंदगी होनी चाहिए*
*मुलाकात हो न हो**बात होनी चाहिए*
*यूं तो उलझे है सभी अपनी उलझनों में*
*पर सुलझाने की कोशिश हमेशा होनी चाहिए*
♧Good Morning♧