सुप्रभात अनमोल सुविचार
सुप्रभात
अगर स्वभाव रखना है तो
उस दीपक की तरह रखो,
जो बादशाह के महल में भी
उतनी ही रोशनी देता है,
जितनी की किसी गरीब की झोपड़ी में…
प्रातः प्रणाम
इतनी मेहरबानी मेरे ईश्वर बनाये रखना,
जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना।
ना दुखे दिल किसी का मेरे शब्दों से,
इतना रहम तू मेरे भगवन मुज़पे बनाये रखना।?
2 पल की है जिंदगी,
इसे जीने के 2 उसूल बना लो,
रहो तो फूलो की तरह और
बिखरों तो खूश्बू की तरह
हँसते रहो… हँसाते रहो…
स्वस्थ रहो.. मस्त रहो…
सुप्रभात मित्र
सुप्रभात
जहाँ सूर्य की किरण हो,
वही प्रकाश होता है;
जहाँ भगवान के दर्शन हो,
वही भव पार होता है;
जहाँ संतो की वाणी हो,
वही उद्धार होता है और;
जहा प्रेम की भाषा हो,
वही परिवार होता है।
गुजरी हुई जिंदगी को
कभी याद ना कर
तकदीर में जो लिखा है
उसकी फरियाद ना कर
जो होगा वो होकर रहेगा
तु कल की फिकर में
अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर
हंस मरते हुए भी गाता है और
मोर नाचते हुए भी रोता है.
ये जिंदगी का फंडा है
दुखो वाली रात नींद नहीं आती
“और” खुशी वाली रात कौन सोता है
सुप्रभात शुभ दिन
ईश्वर के न्याय की चक्की धीमी जरूर चलती है
पर पीसती बहुत बारीक है!
भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह,
बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह…
सुप्रभात
परमात्मा शब्द नही जो तुम्हे
किताब में मिलेगा..
परमात्मा मूर्ति नही जो तुम्हे
मंदिर में मिलेगा..
परमात्मा इंसान नही जो तुम्हे
समाज में मिलेगा..
“परमात्मा तुम स्वंय हो जो तुम्हे..
अपने भीतर मिलेगा”
सुप्रभात
दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा,
“प्रेम” और “स्नेह” का होता है ..!
जो जमीन पर नहीं,
दिलों में उगता है ..!!
“राहत” भी अपनों से मिलती है, “चाहत” भी अपनों से मिलती है ..!
अपनों से कभी रूठना नहीं,
क्योंकि,”मुस्कुराहट” भी सिर्फ,अपनों से मिलती है ..!!
सुप्रभात शुभ दिन
परखता तो वक्त है, कभी हालात के रूप मे, कभी मजबूरीयों के रूप मे,
भाग्य तो बस आपकी काबिलियत देखता है !
जीवन में कभी किसी से, अपनी तुलना मत करो,
आप जैसे है, सर्वश्रेष्ठ है ।
सुप्रभात शुभ दिन
“क्षमा” कितनी खुशनसीब है
जिसे पाकर लोग अपनों को याद करते है,
“अहंकार” कितना बदनसीब है
जिसे पाकर लोग अक्सर अपनों को ही भूल जाते है..
☀सुप्रभात☀
अगर किसी परिस्थिती के लिए
आपके पास सही शब्द नहीं हैं ..
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये.
शब्द उलझा सकते हैं …
पर मुस्कराहट हमेशा
काम कर जाती है …!!!
Keep Smiling
सुप्रभात
आज का दिन शुभ हो
जिवन मे दो ही नियम है
मित्र सुख मे हो तो आमंत्रण के सिवा जाना नही !
मित्र मुसीबत मे हो तो आमंत्रण का इतजार करना नहीं ..
सुप्रभात
*कस्तूरी*
जब धन कमाते हैं
तो घर में “चीजें” आती हैं,
लेकिन.,
जब कीसी की दुआयें कमातें हैं
तो धन के साथ
“खुशी”, “सेहत” और “प्यार”
भी आता है…
*सुप्रभात दोस्तों …*
स्वयं को माचिस की तिल्ली ना बनाएं
जो थोडा सा घर्षण लगते ही सुलग उठे
स्वयं को वो शांत सरोवर बनाएं
जिसमें अगर कोई अंगारा भी फेंके
वो भी शांत हो जाए।
।।सुप्रभात।।।।जयश्रीकृष्ण।।
अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार और अच्छे विचार जिसके पास होते हैं
उसे दुनिया की कोई भी ताक़त हरा नहीं सकती..!! सुप्रभात
मन की आंखो से
प्रभु का दीदार करो…
दो पल का है अन्धेरा
बस सुबह का इन्तजार करो…
क्या रखा है आपस के बैर मैं
छोटी सी है ज़िंदगी बस…
हर किसी से प्यार करो….!
सुप्रभात
फूलो की तरह मुस्कुराते रहिये … 🙂
भंवरों की तरह गुनगुनाते रहिये …
चुप रहने से रिश्ते भी उदास हो जाते है …
कुछ उनकी सुनिये कुछ अपनी सुनाते रहिये …
भूल जाइये शिकवे शिकायतों के पलों को …
और …
छोटी छोटी खुशियों के मोती लुटाते रहिये .
जय श्री कृष्णा
नयी सुबह के हिंदी सुविचार
हर सुबह एक नयी शुरुआत है, एक नया आशीर्वाद,
एक नयी आशा। ये एक परफेक्ट दिन है
क्योंकि ये भगवान का उपहार है।
गुड मोर्निंग
हर दिन जागिये और जीवन के लिए आभारी रहिये।
हर दिन शुरुआत के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन होता हैं.
हर सुबह एक नई ताजगी लेकर आती हैं, हमें भी उसी ताजगी के साथ कुछ नया करना चाहिए.
हर सुबह की शुरुआत अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखकर करों.
सुबह खिले हुए फूलों को देखना, चिड़ियों की चहचहाहट सुनना, सूर्य की किरणों के साथ ताजें हवा को महसूस करना, हमें अंदर से उत्साहित करते हैं.
जैसे सूर्य की आने से पहले उसकी किरणें अंधकार का नाश कर देती हैं उसी तरह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में भी दुखों का नाश हो.
सूर्य की पहली किरण ख़ुशी दे आपको, दूसरी किरण प्यारी हंसी दे आपको और तीसरी किरण अच्छा स्वास्थ और तरक्की दे.
सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं…
सूरज को करें वेलकम…..तैयार हो जाएं…
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!
हर सुबह आपकी कहानी में एक नया पेज शुरू कर देती है। आज इसे महान बनाएं।
हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है। लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है। इसलिए, होप फॉर द बेस्ट ! गुड डे एंड गुड लक।
खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का
जिसके बिना… ये दिन है अधूरा!
जब आप सुबह उठें, सोचिये ज़िंदा होना कितना बड़ी बात है – आप साँसे ले सकते हैं, सोच सकते हैं, खुशियां मना सकते हैं, प्रेम कर सकते हैं।
शुभ प्रभात हिंदी शायरी
सुबह सुबह सूरज का साथ हो ,
परिंदों की आवाज हो ,
हाथ में चाय और यादो में आप हो ,
उस खुश नुमा सुबह की क्या बात हो .
गुड मॉर्निंग
शुभ प्रभात
जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका…
शुभ प्रभात…!
उदास होने के लिए उम्र पड़ है,
नजर उठाओ सामने जिंदगी खड़ी है,
अपनी हँसी को होटो से न जाने देना,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है..
शुभ प्रभात
खुद पे भरोसा है तो, खुदा तेरे साथ है,
अपनों पे भरोसा है तो हर दुआ तेरे साथ है,
ज़िन्दगी से हार मत जाना,
ज़माना हो न हो, ये दोस्त का प्यार तेरे साथ है…
शुभ प्रभात दोस्त
“सुबह सुबह की खूबसूरत किरणें कहने लगी मुझे,
जल्दी से बाहर तो देखो मौसम कितना प्यारा है;
मैंने भी कह दिया, थोड़ी देर रुक जाओ,
पहले उसको मैसेज तो कर लूँ जो मुझे जान से प्यारा है।
सुप्रभात!”
शुभ प्रभात
सुबह सुबह ज़िन्दगी कि शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो खास होती है;
हंस के प्यार से अपनों को शुभ दिवस बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप हि साथ होती हैं !
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं;
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं;
हो जायें आप भी इनमें शामिल;
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है;
शुभ प्रभात
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी,
मुस्कुराके गम भुलाना ज़िन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशिया मनाना भी ज़िन्दगी…
शुभ प्रभात..!
छोटीसी जिंदगी है हँस के जियो
भूला के गम सारे दिल से जियो
अपने लिये ना सही अपनों के लिये जियो
शुभ प्रभात
फूलो की तरह महकते रहो,
तारों की तरह चमकते रहो,
नसीब से मिली हुई जिंदगी मे,
हसो ओर हसाते रहो.
शुभ प्रभात
इन ताज़ी हवाओं में फूलों की महक हो;
पहली किरण में पंछियों की चहक हो;
जब भी खोलो आप अपनी पलकें;
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
शुभ प्रभात
शुभ प्रभात अनमोल सुविचार
“फलदार पेड़ और गुणवान व्यक्ति ही झुकते है,
सुखा पेड़ और मुर्ख व्यक्ति कभी नहीं झुकते ।
कदर किरदार की होती है… वरना…
कद में तो साया भीइंसान से बड़ा होता है..!!“
शुभ प्रभात
शुभ प्रभात
ईस कर्मभूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना पडता हैं।
भगवान सिर्फ लकीरें देते हैं,
रंग हमें ही भरने पडते हैं।।
दुख में स्वयं की एक अंगुली ही आंसू पोछती है
जबकि सुख में दसों अंगुलियां ताली बजाती है;
जब आपका शरीर ही ऐसा करता है
तो दुनिया से क्या गिला_शिकवा करना…!!
शुभ प्रभात !!
खुश रहना मतलब यह नहीं की सबकुछ ठीक है,
इसका मतलब यह हैं की
अपने दुखों से ऊपर उठकर जीना सिख लिया हैं।
शुभ प्रभात शुभ दिन
शुभ प्रभात
मन को समझनेवाली ‘माँ ‘और भविष्य पहचाननेवाला ‘पिता’
यही इस दुनिया के एकमात्र ज्योतिषी है !!
ज़िन्दगी में खोये पल को ला नहीं सकते
मगर हौसलें or विश्वाससे
आने वाले हर पल को खुबसूरत बना सकते हैं !!!
शुभ प्रभात
आनंद का क्षण और अन्न का कण कभी मत छोड़िये
जहाँ मिले, जब मिले, जैसा मिले, जितना मिले लेते रहिये।
शुभ प्रभात
जिसकी सोच मे आत्मविश्वास की महक है उसके इरादो मे हौसले की मिठास है,और जिसकी नीयत मे सच्चाई का स्वाद है,उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है
शुभ प्रभात
मेरे गुरु कहते है …मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता
हिम्मत वालो का इरादा कभी अधुरा नहीं होता
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता ..
शुभ प्रभात
शुभ प्रभात
आजकी प्यारी बात
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी स्माइल करे
तो जितनेवाला अपनी जीत की खुशी खो देता है
स्माइल का यही रहस्य है
शुभ दिवस
आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो!!
ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है!!
जिन्दगी एक हसीन ख्वाब है….
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये!
शुभ प्रभात
अहँकारी व्यक्ति, कभी क्षमा नहीं माँग सकता,
कमजोर व्यक्ति, कभी क्षमा नहीं कर सकता ।
क्षमा माँगना, नम्र व्यक्ति का गुण है,
और क्षमा करना शक्तिशाली व्यक्ति का गुण ।
आपका दिन शुभ हो
जो निखर कर बिखर जाए वो “कर्तव्य”है और..
जो बिखर कर निखर जाए वो “व्यक्तित्व “है..!!
वक़्त आपका है ? चाहो तो सोना बना लो ?
और चाहो तो सोने में गुज़ार दो….
दुनिया आपके “उदाहरण” से बदलेगी…
आपकी “राय” से नहीं !!
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो