Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
5 April Message from P.M. Modi To Nation Regarding Corona
तमसो मां ज्योतिर्गमय जय माता दी 🌹🙏 🇮🇳
देश में 21 दिनों का लॉकडाउन और लगातार बढ़ते कोरोना के नए मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह 9 बजे विडियो संदेश जारी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान देशवासियों से पांच अप्रैल यानी रविवार को रात नौ बजे घर की सभी लाइटों को नौ मिटन तक बंद करने और दीप जलाने की अपील की। हालांकि, उन्होंने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों का पालन करने का भी निर्देश दिया। पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के अभी नौ दिन हुए हैं और इस दौरान सभी ने अनुशासन का अभूतपूर्व परिचय दिया है।
आज देशवासियों के लिए जारी वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा’ इस रविवार यानी 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है। उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस पांच अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। 130 करोड़ लोगों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। 5 अप्रैल को रात नौ बजे आप सबके नौ मिनट चाहता हूं। पांच अप्रैल को रविवार को रात नौ बजे, घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीया या टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।’
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts