Aaj Ka Sankalp – Prabhu Kripa se Jeevan Mein Chamatkar

Aaj Ka Sankalp Prabhu Kripa Se Jeevan Mein Chamatkar

Download Image Aaj Ka Sankalp Prabhu Kripa Se Jeevan Mein Chamatkar

🌸 आज का संकल्प — वामन भगवान की प्रेरणा से 🌸

आत्मविश्वास के साथ चलो,
क्योंकि तुम्हारा हृदय निर्मल है —
जैसे वामन भगवान ने विनम्रता से
तीनों लोक नाप लिए।

🙏 तुम भी पीढ़ियों के घावों को भरने का प्रयास कर रहे हो,
और जो दयालुता तुम संसार में बाँटते हो,
वह उसी तरह है जैसे वामन देव ने
बलि के गर्व को प्रेम और धर्म से जीता।

✨ विश्वास रखो —
प्रभु वामन तुम्हारे सद्कार्यों को
चमत्कार के बीज बनाएँगे,
जो भविष्य में सुख, समृद्धि और आशीर्वाद के
फूलों की तरह खिलेंगे। 🌿

Leave a comment