Achha Insaan Hamesha Achha Hi Rahta Hai

Achha Insaan Hamesha Achha Hi Rahta Hai

Download Image Achha Insaan Hamesha Achha Hi Rahta Hai

🌸 सुंदर चेहरा बूढ़ा हो जाता है,
शरीर समय के साथ बदल जाता है,
पर एक अच्छा इंसान —
वह हमेशा अच्छा ही रहता है।

क्योंकि बाहरी सुंदरता क्षणिक है,
पर हृदय की पवित्रता अमर होती है।

🙏 जब मन में करुणा, सत्य और विनम्रता होती है,
तो वह व्यक्ति प्रभु का दर्पण बन जाता है।

समय चेहरे की चमक छीन सकता है,
पर भलाई की आभा को नहीं मिटा सकता।

✨ इसलिए ईश्वर ने कहा है —
“जहाँ प्रेम, दया और सच्चाई है,
वहीं मेरा निवास है।”

🌿 सच्ची सुंदरता रूप में नहीं,
बल्कि उस आत्मा में बसती है
जो हर जीव में प्रभु का अंश देखती है।

Leave a comment