Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Best Suprabhat Hindi Status Images For Whatsapp
सुप्रभात
सुखद, सुन्दर एवं खुशियों से भरी सुबह
खुश रहा करिये, क्योंकि परेशां होने से मुश्किलें दूर नहीं होती,
बल्कि आजका सुकून भी चला जाता है.
नमस्कार
शुभ एवं मंगलमय दिन की शुभकामनाएँ
रूठी हुई ख़ामोशी से बोलती हुई शिकायते अच्छी होती है.
छोटी सी ज़िन्दगी है हर हल में खुश रहे.
खिल उठती हूँ मैं अपनों के बिच
चमक उठती हूँ मैं अपनों के बिच
क्या हैं गम और ख़ुशी
जब साथ हैं हर पल अपनों की हँसी
हस्ता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ता है।
सुप्रभात
खूबसूरत सुबह
एक सुखद एवं सुन्दर अनुभूति
एक प्यारी सी मुस्कान ईश्वर की उपस्थिति की पहचान।
Have A good Day
हे प्रभु, हमें, मुझे पता है की जीवन कठिन है,
लेकिन मुझे मजबूत होना सिखाएं ,
मुझे सिखाएं की जब विप्पतिकाल आजाये
तो हर नहीं मानना चाहिए।
सुप्रभात
सुप्रभात
चाहे आप सिर पीटो,
चाहे गुस्सा करो चाहे आप बिस्तर पे कूदो,
या मोबाइल उठा के फ़ेंक दो,
ये करना टाइम हे
घर पर रहने की आदत दाल ही लीजिये।
सदियों पहले लिखा गया,
घर एक मंदिर है,
यही मंदिर हमारी ढाल बना हुआ है,
इस मंदिर में बने रहें और सुरक्षित रहैं
शुभ प्रभात
शुभ प्रातः वंदन
ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे,
मंज़िलों की फितरत है वो खुद चलकर नहीं आती।
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts