Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Bhagwan Vishnu Status Quotes Images in Hindi
Download Image
त्वमेव माता च पिता त्वमेव त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव त्वमेव विद्या द्रविणम् त्वमेव त्वमेव सर्वम् मम देव देव
हे सर्वेश्वर, हे नारायण आप ही मेरी माता हैं, आप ही मेरे पिता हैं, आप ही मेरे मित्र हैं, आप ही मेरे भाई हैं, आप ही संपत्ति हैं, आप ही ज्ञान है, मेरे लिये तो आप ही सब कुछ हैं, मैं अपने आप को नहीं मोक्ष को देखता हूं।
हे प्रभु आपने ही अपनी माया से इस सृष्टि की रचना की है और आप ही इसका पालन कर रहे हो | आपको कोटि कोटि नमन प्रभु “
” जो भी आपका एक बार सच्चे ह्रदय से आपका नाम लेता है उसका लिया हुआ नाम निष्फल नहीं जाता ”
” प्रभु आपके ही स्मरण-मात्र से मनुष्य जन्मरूपी संसार-बंधन से मुक्त हो जाता है |
आपकी जय हो प्रभु | आपकी सदा जय हो “
जिसने अपने आप को “नारायण ” के श्रीचरणों में समर्पित कर दिया है , वह मनुष्य ही धन्य है , उसका जीवन सफल है | उसको नारायण अवश्य प्राप्त होंगे |
” हे प्रभु आप अनंत है , आप ही सच्चिदानन्दस्वरूप निर्विकार परब्रह्म परमात्मा है आप हम पर दया करे नाथ | आपकी भक्ति और कृपा सदैव इस दास पर बनी रहे “
हे प्रभु आप ही सृष्टि ,पालन और संहारका कर्ता है | सगुण और निर्गुण भी आप ही है | आपकी सदा जय हो प्रभु |
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Follow us at
Recent Posts