Chhota Parivar, Sampurn Parivar

Chhota Parivar, Sampurn ParivarDownload Image
“छोटा परिवार, संपूर्ण परिवार.”
क्या आपको मालूम है कि एक दिन में, माफ कीजिए एक घंटे में विश्व में कितने बच्चे जन्म लेते हैं. 🙂
चलिए रहने दीजिए पर क्या आपको मालूम है कि आप जिस पृथ्वी पर रहते हैं उसकी आबादी कितनी है?
पृथ्वी की कुल आबादी इस समय 7 अरब से भी ज्यादा है. पृथ्वी का 70% प्रतिशत हिस्सा पानी से घिरा है और बाकी जमीन पर इंसानों की इतनी संख्या संसाधनों की खपत को दिन ब दिन बढ़ाए जा रही है.
विश्व की कुल आबादी का आधा या कहे इससे ज्यादा हिस्सा एशियाई देशों में है.
आज जनसंख्या विस्फोट का आतंक इस कदर छा चुका है कि ‘हम दो हमारे दो’ का नारा भी अब बेमानी लगता है इसलिए भारत सरकार ने नया नारा दिया है “छोटा परिवार, संपूर्ण परिवार.”
छोटे परिवार के कई फायदे हैं बच्चों को अच्छी परवरिश मिलती है,
अच्छी शिक्षा से एक बच्चा दो बच्चों के बराबर कमा सकता है.
बच्चे और मां का स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है जिससे दवाइयों का अतिरिक्त खर्चा बचता है. यह तो मात्र दो ऐसे फायदे हैं जो एक छोटे परिवार में होते हैं. ऐसे ही ना जानें कितने फायदे छोटे परिवारों के होते हैं. जागरुक बनिए और संपूर्ण परिवार को चुनिए.

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • Chhota Parivar Hindi Slogan
  • Kum Bachche Chhota Parivar
  • Chhota Parivar Hindi Slogan
  • Ek Parivar Hindi Slogan
  • Humara Chhota Pariwar, Khushiya Hai Apar

Leave a comment