Coronavirus Quotes Hindi Images ( कोरोना वायरस पर सुविचार )

Hindi Prayer For Eradication Of Corona Virus From WorldDownload Image
चलों मिलकर दिल से
ईश्वर से प्रार्थना करते हैं
की विश्व को Corona Virus
के इस कहर से बचाये।

आओ रब से दुआ मांगे,
मिलकर ज्योत से ज्योत जलाएँ,
इस संसार में Corona Virus
के आये इस तूफान को
कोंसो दूर भगाए।

तमसो मां ज्योतिर्गमय जय माता दी 🌹🙏 🇮🇳

देख भाई…
कोरोना है मगर डरने का……नहीं
कुछ भी हो जाये घर से निकलने का…… नहीं
घर में रहिए, सतर्क रहिए।

देख भाई…
ये मजाक नही है ये खतरनाक है,
महामारी को फेलाने से बचो,
घर मे परिवार के साथ रहो,
कोरोना को मिटाना है,
Lockdown को अपना ना है।
घर में रहिए, सतर्क रहिए।

देख भाई…
भारत सरकार ने कोरोना वायरस से
लड़ने के लिए एक दवाई बनाई है जिसका नाम है
IGPR
I : इंडियन
G : घर
P : पर
R : रहो
घर में रहिए, सतर्क रहिए।

देख भाई…
कुछ ही दिनों की बात है
चलो घर में रहकर देश भक्ति निभाते हैं
सब एक जुट होकर हिंदुस्तान से
कोरोना को भगाते हैं
घर में रहिए, सतर्क रहिए।
सुना है शहर में
आग लगी है वायरस की
चलो सब्र का पानी डालकर हम घर में रहते है।

बड़े दौर गुजरे हैं जिंदगी के, यह करोना का दौर भी गुजर जायेगा..,
थाम लो अपने पांव को घरों में, ये मंज़र भी थम जाएगा…!

भीड़-भाड़ से बचकर घर में सफाई से रहेंगे हम
हर मौत से लड़कर तेरे साथ जिंदगी जिएंगे हम!
घर पर रहे, सुरक्षित रहे।

Dear जनता
स्वर्गवासी होने से अच्छा हैं
कुछ दिनों के लिए एकांतवासी हों जाओं…
इसमें आपका और सबका भला है
जनहित में जारी
Stay Home, Stay Safe

सतर्क रहे! सुरक्षित रहे!
कोरोना वायरस से सावधान रहे
क्योकि सावधानी ही बचाव हैं।
कोरोना को धोना हैं।

हाथ धोते रहो दोस्‍तों,
वरना जान से हाथ धो बैठोगे।
सतर्क रहिए, स्वस्थ रहिए।

घबराए नहीं दोस्तों..
अक्सर घने अंधेरों के बाद ही..
चमकदार रोशनी दिखाई देती है..
सतर्क रहिए, स्वस्थ रहिए।

दो बात दिमाग मे रख लीजिये।
कोरोना से लड़ना है,
घबराना नही है।
बीबी से घबराना है
लड़ना नही है।
😜😜🙏🏻🙏🏻
कृपया इन्हे आपस मे गड्बड् ना करें वरना…दोनो मे से किसी की भी अभी वैक्सीन नहीं बनी है। 😳🤭😝😷

कोरोना बोले हाथ मिलाना छोड़ो, दूर से करो हाय हाय।
वरना जिंदगी से प्यारे तुम्हारा कर दूंगा बाय बाय।।

जो नहीं करेगा बार बार ढंग से हाथ साफ़।
कोरोना करवायेगा उससे बार बार नाक साफ।।

दिल तो पहेले हि नही मिलता था ग़ालिब,
अब हाथ मिलाने से भी डर लगता है

दिन पर दिन ना जाने एक तस्वीर बनती जा रही है,
दुनिया अब हमारी कश्मीर बनती जा रही है |

कुछ लोगो का बस यहीं है रोना..
अपनी हो तो खांसी दूसरों की हो तो कोरोना..

Leave a comment