Dharya Rakho Har Mahan Kahani Samay Leti Hai

Dharya Rakho Har Mahan Kahani Samay Leti Hai

Download Image Dharya Rakho Har Mahan Kahani Samay Leti Hai

🌿 भक्ति प्रेरणा वाक्य 🌿

धैर्य रखो — क्योंकि हर महान कहानी समय की परीक्षा से ही जन्म लेती है।
जैसे एक छोटा-सा बीज धरा में छिपकर
धीरे-धीरे अंकुरित होकर विशाल वृक्ष बनता है,
उसी तरह प्रभु की योजना भी धैर्य और विश्वास से ही प्रकट होती है।

✨ ईश्वर पर भरोसा रखो ✨
वह जानता है कब कौन-सा वरदान देना है।
जो तुम्हारे लिए लिखा है,
वह निश्चित ही सही समय पर तुम्हें प्राप्त होगा।

🙏 भक्ति और धैर्य ही जीवन की सबसे बड़ी शक्ति हैं। 🙏

📿 ऐसे ही भक्ति वचन और प्रेरणादायक विचारों के लिए जुड़िए:
✨ भक्ति की बूँदें Whatsapp Channel

https://whatsapp.com/channel/0029VaAoucSAojYqCBE3vr0p

Leave a comment