Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes

Download Image Ekdanta Sankashti Chaturthi
🌸 एकदंत संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 🌸
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
आज का दिन समर्पित है भगवान श्री गणेश के ‘एकदंत’ रूप को —
जिसका एक ही दांत है, पर अनंत शक्तियां हैं!
एकदंत का अर्थ है – जो अपने एक संकल्प से सभी विघ्नों का अंत कर दे।
आज व्रत, पूजा और जप से मिलती है —
बुद्धि, बल, समृद्धि और संकटों से मुक्ति।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🙏 संदेश:
एकदंत रूप हमें सिखाता है कि
“शरीर में कोई कमी हो सकती है, पर संकल्प में नहीं!”
जो धैर्य, श्रद्धा और साहस से काम लेता है,
वह जीवन की हर परीक्षा में उत्तीर्ण होता है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🪔 क्या करें इस दिन:
🌿 व्रत रखें और चंद्र दर्शन करें
📿 गणेश जी का जप करें – “ॐ एकदंताय नमः”
🍌 दूर्वा, मोदक और चंदन से पूजन करें
🧡 गणपति बप्पा को लाल फूल अर्पित करें
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
💫 सुविचार:
“जहां गणेश का नाम होता है,
वहां कोई काम अधूरा नहीं रहता।
और जहां एकदंत की कृपा होती है,
वहां विघ्न नहीं, विजय ही विजय होती है।”
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌺 मेरी ओर से मंगल कामना:
आपके जीवन से हटे हर बाधा,
मिले हर कार्य में सफलता की राह,
घर में हो लक्ष्मी, मन में हो शांति,
और जीवन में बना रहे गणेश जी का आशीर्वाद हमेशा।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌸 शुभ एकदंत संकष्टी चतुर्थी 🌸
🙏 गणपति बप्पा मोरया! 🙏
🧡🌿🌼✨🪔🪷📿
Tag: Smita Haldankar