Friendship Hindi Shayari

Friendship Hindi ShayariDownload Image
दोस्ती कोई ख़ोज नही होती,
यह रह किसी से हर रोज नही होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमको बेवजह मत समझना,
क्योकि पलके कभी आँखों पर बोझ नही होती.

दिल में सदा प्यार रहे,
जिन्दा प्यार का अहसास रहे,
छोटी से ज़िन्दगी लम्बी हो जाए,
अगर आप जैसे दोस्तों का साथ रहे.

दोस्ती विश्वास मांगती हैं,
दिल, दोस्त का दीदार मांगती हैं,
ज़िन्दगी अपने लिए कुछ नही पर,
आपके लिए दुआ हजार मागती हैं.

जीता हमने हर बाजी तो मशहूर हो गये,
तेरी हँसी में हसें तो सारे गम दूर हो गये,
ये तेरी ही बदौलत हैं ए दोस्त मेरे,
आज हम कांच से कोहिनूर हो गये.

तेरी दोस्ती में ख़ुद को महफूज मानते हैं,
और सब दोस्तों में तुझे सबसे अजीज मानते हैं,
है कर्ज तेरी दोस्ती का मुझ पर,
हम खुद को बहुत ख़ुशनसीब मानते हैं.

ज़िन्दगी के सफ़र में कोई मुकाम नही होता हैं,
दिल के रिश्तों का कोई नाम नही होता हैं,
चिरागों की रौशनी से ढूढ़ा हैं आपको,
आप जैसे दोस्त मिलना आसान नही होता.

कभी कभी नहीं हर रोज मिली,
जिंदगी से हर एक मौज मिली,
बस एक सच्चा दोस्त माँगा था जिंदगी से,
मुझे तो कमीनों की फ़ौज मिली…!

ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए.

ये दोस्ती चिराग है इसे जलाए रखना,
ये दोस्ती खुशबू है इसे महकाए रखना,
हम रहे आपके दिल मे हमेशा के लिए,
इतनी जगह दिल मे हमारे लिए बनाए रखना!

ख़ुशी का पल हो तुम्हारे लिए,
बहारों का गुलिस्ता हो तुम्हारे लिए,
कामयाबी की मंजिल हो तुम्हारे लिए,
बस एक प्यारा सा दोस्त बनके रहना हमारे लिए… !

मैं कहूँ और आप सुनो वो अच्छी दोस्ती
आप कहो और मैं सुनूँ वो उससे भी अच्छी दोस्ती ,
पर मैं कुछ भी ना कहूँ और आप समझ जाओ
तो वो हैं “सच्ची” दोस्ती!

फूलों से खूबसूरत कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
अब आपकी तारीफ क्या करू,
दोस्तों में आप जैसा कोई नहीं… !

किस कदर शुक्रिया करू उस खुदा का अल्फ़ाज़ नहीं मिलते
जिंदगी इतनी खूसबसूरत ना होती जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते.

छू ना सकूं मैं आसमां को तो कोई ग़म नहीं ,
बस छू जाऊँ दोस्तों के दिल को,
ये भी तो आसमां से कम नही..!!

दिल तोडना सझा ए मोहब्बत है,
दिल जोड़ना अदा ए दोस्ती है,
मांगती है मोहब्बत हर पल क़ुर्बानियाँ,
बिना मांगे होजो क़ुर्बान वो दोस्ती है…!

कुछ एहसासों के साये दिल को छू जाते है,
कुछ मंज़र दिल में उत्तर जाते है,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं.

लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो
के दोस्त दिल पर सवार हो जाए
में कहता हूँ दोस्ती इतनी करो के
दुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए….

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment