Gandhi Jayanti Messages In Hindi

Happy Gandhi Jayanti Best Hindi Wish Pic

Download Image Happy Gandhi Jayanti Best Hindi Wish Pic

सिर्फ 2 अक्टूबर को नहीं,
हर दिन गांधीजी के विचारों को जीवन में उतारें।
गांधी जयंती पर श्रद्धापूर्वक नमन।

खादी मेरी शान है
करम ही मेरी पूजा है
सच्चा मेरा कर्म है
और हिंदुस्तान मेरी जान है
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

महात्मा गांधी जी एक ऐसे महामानव थे जिनके दर्शन और विचार
आज भी उतने ही शाश्वत और अटल हैं। पूज्य बापू के विचारों और
आदर्शों से हर व्यक्ति में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होता है।
समूचे विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें नमन।

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

गाँधी जयंती के अवसर पर मैं महात्मा गांधी जी को कोटि कोटि नमन करता हूँ । इस अवसर पर हमें स्वछ भारत का अपना संकल्प भी याद रखना चाहिए ।

Gandhi Jayanti Ki Shubhkamnaye Best Hindi Pic

Download Image Gandhi Jayanti Ki Shubhkamnaye Best Hindi Pic

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ!
आइए हम सत्य, अहिंसा और सादगी के मार्ग पर चलने का संकल्प लें —
यही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

अहिंसा के जरिए भारत से अंग्रेजों की नींव हिलाने वाले
आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर नमन।

अहिंसा का पुजारी
सत्य की राह दिखने वाला
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें
वो बापू लाठी वाला
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

आधुनिक विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले, महान समाज सुधारक, अंत्योदय से समाजोदय व स्वदेशी से स्वावलंबन दर्शन के प्रणेता, महामानव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन।

सीधा साधा वेश था
ना कोई अभिमान
खादी की एक धोती पहने
बापू की थी शान
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Gandhi Jayanti Messages In HindiDownload Image
सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया है,
बापू ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है.
अहिंसा के जरिए भारत से अंग्रेजों की नींव हिलाने वाले
आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर नमन।

जिसने देश को आज़ाद कराया
जिसने पूरे भारत को अहिंसा का पाठ पढ़ाया
जिसने भारतीय संस्कृति का महत्व बताया
जिसने विदेशी संस्कृति को दूर कराया,
वही महान पुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहलाया
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर शत शत नमन।

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल
देश का बदल गया सुर ताल
सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment