Ganesh Chaturthi Welcome Bhakti Shayari

गणपति बाप्पा स्वागत संदेश शायरी

Welcome Ganesha Bhakti Shayari

Download Image Welcome Ganesha Bhakti Shayari


स्वागत है बाप्पा, हमारे द्वार,
संग लाए खुशियों की भरमार।
जहाँ-जहाँ गूँजे आपका नाम,
वहाँ-वहाँ मिटे हर विषम काम।


गणपति बाप्पा का जब स्वागत होता है,
हर मन में नया उत्साह संचार होता है।
मोदक की मिठास और आरती की धुन,
सारे घर में फैलती है भक्ति की गंध।


स्वागत है हे विघ्नहर्ता देव,
आपके चरणों से पवित्र हो हर सेव।
ज्ञान, बुद्धि और सुख का हो संचार,
हर कार्य बने मंगलमय, हर दिल हो खुशगवार।


गणपति का स्वागत है, मंगल का आगमन है,
हर हृदय में भक्ति और प्रेम का आलोकन है।
जहाँ-जहाँ बाप्पा का वास होता है,
वहाँ हर दुख-दर्द समाप्त होता है।


आओ बाप्पा, विराजो हमारे आँगन में,
भर दो मिठास जीवन के हर संगम में।
आपके चरणों से ही शुभ फल मिलता है,
आपके स्वागत से ही हर मन खिला-खिला रहता है।


स्वागत है बाप्पा हमारे आँगन में,
रंग भरो जीवन के हर संगम में।
आपकी मुस्कान से उजियारा हो,
हर हृदय आपका दीपक सा प्यारा हो।


गणपति का स्वागत हो सच्चे भाव से,
भक्ति की धारा बहे हर गाँव से।
आपके आने से मंगल छा जाता है,
हर संकट का बादल खुद हट जाता है।


स्वागत है हे गणपति दयालु,
आपकी कृपा से जीवन हो लालिमायुक्त उज्ज्वल।
जहाँ-जहाँ गूँजे ‘गणपति बाप्पा मोरया’,
वहाँ प्रेम, शांति और आनंद ही छा जाए।


बाप्पा का स्वागत है आरती की धुन में,
सजता है घर-आँगन हर एक गली-कूनें में।
आपके चरणों से आती है वह आशीष,
जो जीवन को बना दे मंगलमयी और खामोश पीड़ा से मुक्त।


स्वागत है गणेश जी का प्रेम से,
जो हर भक्त के रहते हैं संग में।
आपके आने से बढ़ती है श्रद्धा अपार,
आपके जाने तक रहता है सुख-संसार।

🌸 गणपति बाप्पा मोरया! 🌸
🙏 हर स्वागत बने भक्ति का उत्सव, हर मन बने गणेशमय।

Leave a comment