Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
गणपति बाप्पा स्वागत संदेश शायरी

Download Image Welcome Ganesha Bhakti Shayari
✨
स्वागत है बाप्पा, हमारे द्वार,
संग लाए खुशियों की भरमार।
जहाँ-जहाँ गूँजे आपका नाम,
वहाँ-वहाँ मिटे हर विषम काम।
✨
गणपति बाप्पा का जब स्वागत होता है,
हर मन में नया उत्साह संचार होता है।
मोदक की मिठास और आरती की धुन,
सारे घर में फैलती है भक्ति की गंध।
✨
स्वागत है हे विघ्नहर्ता देव,
आपके चरणों से पवित्र हो हर सेव।
ज्ञान, बुद्धि और सुख का हो संचार,
हर कार्य बने मंगलमय, हर दिल हो खुशगवार।
✨
गणपति का स्वागत है, मंगल का आगमन है,
हर हृदय में भक्ति और प्रेम का आलोकन है।
जहाँ-जहाँ बाप्पा का वास होता है,
वहाँ हर दुख-दर्द समाप्त होता है।
✨
आओ बाप्पा, विराजो हमारे आँगन में,
भर दो मिठास जीवन के हर संगम में।
आपके चरणों से ही शुभ फल मिलता है,
आपके स्वागत से ही हर मन खिला-खिला रहता है।
✨
स्वागत है बाप्पा हमारे आँगन में,
रंग भरो जीवन के हर संगम में।
आपकी मुस्कान से उजियारा हो,
हर हृदय आपका दीपक सा प्यारा हो।
✨
गणपति का स्वागत हो सच्चे भाव से,
भक्ति की धारा बहे हर गाँव से।
आपके आने से मंगल छा जाता है,
हर संकट का बादल खुद हट जाता है।
✨
स्वागत है हे गणपति दयालु,
आपकी कृपा से जीवन हो लालिमायुक्त उज्ज्वल।
जहाँ-जहाँ गूँजे ‘गणपति बाप्पा मोरया’,
वहाँ प्रेम, शांति और आनंद ही छा जाए।
✨
बाप्पा का स्वागत है आरती की धुन में,
सजता है घर-आँगन हर एक गली-कूनें में।
आपके चरणों से आती है वह आशीष,
जो जीवन को बना दे मंगलमयी और खामोश पीड़ा से मुक्त।
✨
स्वागत है गणेश जी का प्रेम से,
जो हर भक्त के रहते हैं संग में।
आपके आने से बढ़ती है श्रद्धा अपार,
आपके जाने तक रहता है सुख-संसार।
🌸 गणपति बाप्पा मोरया! 🌸
🙏 हर स्वागत बने भक्ति का उत्सव, हर मन बने गणेशमय।