Ganesh Ji Kripa for Couple Shubhkamna Message

Ganesh Ji Kripa For Couple Shubhkamna Message

Download Image Ganesh Ji Kripa For Couple Shubhkamna Message

विवाह-वर्षगांठ पर गणेश प्रार्थना

हे विघ्नहर्ता श्री गणेश,
आज हमारे विवाह के इस पावन दिन
आपके चरणों में नतमस्तक होकर
हम अपना आभार और प्रणाम अर्पित करते हैं।

आपकी कृपा से हमने साथ चलते हुए
सुख-दुख के हर पड़ाव को पार किया,
और जीवन का हर अध्याय
आपकी छाया में पूर्ण हुआ।

हे गणपति बाप्पा,
हमारे दांपत्य जीवन में
आप शांति, प्रेम और विश्वास की स्थिरता बनाए रखें।
हमारे घर में सौहार्द, आनंद और मंगल की धारा बहती रहे।

हम दोनों के हृदय में
समर्पण, धैर्य और समझ की शक्ति बढ़ाएँ,
ताकि हम एक-दूसरे के लिए
सदैव शक्ति, सहारा और प्रेरणा बने रहें।

हे मंगलमूर्ति,
आने वाले वर्षों में
हमारी यह जोड़ी आपके आशीर्वाद से
और भी सुंदर, मजबूत और शुभ बनती रहे।

जय श्री गणेश।

See More here: Divya Prarthana

Tag:

Leave a comment