Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Good Evening Shayari Images ( गुड इवनिंग शायरी )
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।
जब भोर हुई तो मैंने कान्हा का नाम लिया
सुबह की पहली किरण ने फिर मुझे उसका पैगाम दिया
सारा दिन बस कन्हैया को याद किया
जब रात हुई तो फिर मैंने उसे ओढ़ लिया
Good Evening
इतना कीमती न करिये खुदको साहेब
हम गरीब लोग है
महँगी चीजें छोड़ दिया करते हैं
कैसे करे इंतजार
तेरे लौट आने का
अभी दिल को
यकीं नहीं हुआ है
तेरे चले जाने का
कभी सब कुछ कहकर भी.. बात अधूरी रह जाती है,
तो
कभी कुछ ना कहकर भी…बात पूरी हो जाती है,
कह दो हर वो बात…जो जरुरी है कहना,
क्योंकी
कभी-कभी जिन्दगी भी… बेवक्त पूरी हो जाती है…!!!
शुभ संध्या !!
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली;
कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली;
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ;
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।
शुभ संध्या..!!
कोई वादा ना कर, कोई इरादा ना कर;
ख्वाहिशों में खुद को आधा ना कर;
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया परमात्मा ने;
इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना कर।।
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेके आती है।
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तर्जुबे देके जाती है।
!! शुभ संध्या !!
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts