Good Morning Hindi Shayari For Whatsapp

Good Morning Hindi Shayari For WhatsappDownload Image
चार दिन की जि़न्दगी, हंसी खुशी में काट लो!!
मत किसी का दिल दुखाओं, दर्द सबके बाँटलोे!!
कुछ नही हैं साथ जाना, एक नेकी के सिवा!!
कर भला होगा भला, गाँठ में ये बांध लो!!
गुड मॉर्निंग

सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ, सूरज की किरण,
भीनी-भीनी खुशबू के साथ, मुबारक हो आपको एक नए,
सुंदर और कामयाब दिन की शुरूआत। – Good Morning

ज़िन्दगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो
वो दिन भी जरुरु आएगा
जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो
गुड मॉर्निंग

चलो इक दिन ऐसा भी मनाया जाएँ,सारे गमों को इस दिन भुलाया जाएँ,खुशियों को अपने घर दावत पर बुलाया जाएँऔर मायूस सी जिन्दगी को फिर से हंसाया जाएँ.Happy MORNING

कल का दिन किसने देखा है, इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों? जिन घड़ियों में हँस सकते हैं, उन घड़ियों में रोयें क्यों?
Good Morning

कोशिश हो तो दुनिया मिलने को मचलती है, ज़िन्दगी शर्तों से नहीं ज़िंदादिली से चलती है।
Good MORNING

उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान, जो घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है।
Good Morning

आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, किखुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।।Happy MORNING

मोर्निंग हो गयी गुड मोर्निंग हो गयी
जल्दी उठ जाओ जरा अँधेरे के बाद
फिर रौशनी हो गयी.
Good Morning

सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए.
Good Morning.

सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए ख़ास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।
Good Morning

सुबह की हल्की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो, ये ज़िन्दगी
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
Good Morning

जब तक दोस्ती है निभाएं जरूर,
सुबह की चाय तुमको पिलायेंगे,
ज़रूर, जो उठ गए तो ठीक,
वरना पानी डाल के उठाएंगे ज़रूर.
Good Morning

आपको सूरज की चमक मिले
आपको फूल की खुशबु मिले,
इस दुनिया की हज़ार खुशियां मिले.
गुड मॉर्निंग.

हमेशा मुस्कुराते रहिए कभी
अपने लिए तो कभी अपनों के
लिए। गुड मॉर्निंग.

में सुबह उठते ही सब को याद करती हूँ
इसलिए सब को गुडमॉर्निंग का मैसेज भेजती हूँ.
Good Morning

हर दिन सूर्य की किरणों की तरह
अवसरों का प्रकाश हो जीवन में
आपका दिन मंगलमय हो।
गुड मॉर्निंग

समय से लड़कर जो अपनी किस्मत
बदल ले सफल वही हैं जो समय से
पहले खुद को बदल ले.
गुड मॉर्निंग.

ज़िन्दगी तुम्हें वो सब नहीं देगी जो तुम
चाहते हो, ज़िन्दगी तुम्हें वो देगी,जिसके
तुम काबिल हो।
गुड मॉर्निंग.

जैसे रात आती है सितारे लेकर,
और नींद आती है सपने लेकर
करते हैं दुआ हम की आपकी हर
सुबह आये,बहुत सारी खुशियाँ लेकर.
Good Morning

This picture was submitted by Smita Haldankar.

See More here: Good Morning Hindi

Tag:

Leave a comment